0

भोपाल की टीम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण: तकनीकी की खामियों पर जताई नाराजगी; दवा स्टॉक रिकॉर्ड भी अधूरा मिला – Bhind News

शुक्रवार को भिंड जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जांचने भोपाल से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। टीम ने ट्रॉमा सेंटर सहित सभी वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को कई खामियां नजर आई, जिनमें उपकरणों की खराबी, अधूरी डिजिटल एंट्री और दवा

.

निरीक्षण दल में शामिल डॉक्टर महेंद्र सिंह चौहान, डॉक्टर मनीष मिश्रा और डॉक्टर वीरेंद्र पटेल ने सबसे पहले ट्रॉमा सेंटर का जायजा लिया। वहां नर्सिंग ऑफिसर से इंजेक्शन लगाने के दौरान डिजिटल वॉटल दिखाने को कहा गया, लेकिन उपलब्ध नहीं होने पर टीम ने असंतोष व्यक्त किया।

कई महत्वपूर्ण जानकारियां अधूरी मिली

इसके अलावा, टीम ने बीपी और शुगर जांचने वाली मशीनों की कार्यक्षमता देखी। जिनमें से कुछ सही ढंग से काम नहीं कर रही थी। कंप्यूटर रिकॉर्ड की पड़ताल करने पर भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां अधूरी मिली, जिस पर टीम ने ऑपरेटर को फटकार लगाई और रिकॉर्ड अपडेट करने के निर्देश दिए।

टीम ने दवा वितरण केंद्र का भी निरीक्षण किया और दवाओं के स्टॉक का विवरण मांगा। इस दौरान टीम ने जानकारी लेनी चाही कि अस्पताल में किन दवाओं की कमी बनी है और कौन-सी दवाएं एक्सपायर हो चुकी हैं। हालांकि, स्टाॅफ सही आंकड़े प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसपर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

कई डॉक्टर नदारद मिले

बिना पूर्व सूचना के निरीक्षण दल के पहुंचते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आईएमओ, सीएमएचओ, सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षक अलर्ट दिखे। इस दौरान जब टीम ने उपस्थिति जांची तो कई डॉक्टर ड्यूटी से नदारद पाए गए, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई।

जिला अस्पताल का निरीक्षण करते टीम के सदस्य।

स्वच्छता और मरीजों की सुविधाओं पर दें विशेष ध्यान

टीम ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था जांचने के लिए डस्टबिन, बेडशीट, मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता और अस्पताल परिसर की स्वच्छता का निरीक्षण किया गया।

कई जगहों पर गंदगी मिलने पर तुरंत सुधार के निर्देश दिए गए। अंत में टीम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार करने की चेतावनी दी और जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

#भपल #क #टम #न #कय #जल #असपतल #क #नरकषण #तकनक #क #खमय #पर #जतई #नरजग #दव #सटक #रकरड #भ #अधर #मल #Bhind #News
#भपल #क #टम #न #कय #जल #असपतल #क #नरकषण #तकनक #क #खमय #पर #जतई #नरजग #दव #सटक #रकरड #भ #अधर #मल #Bhind #News

Source link