भोपाल के टीला जमालपुरा थाने का निगरानी बदमाश समीर बच्चा का एक वीडियो सामने आया है। आरोपी इस वीडियो में मनुअभान टेकरी पर फायर करता दिखाई दे रहा है। इसी बदमाश ने अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर चार दिन पहले नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को घर मे
.
15 साल की नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा टीला जमालपुरा की एक बस्ती में रहती है। आरोपी समीर अनवर उर्फ बच्चा, उसका भाई जुबैर और फैजान उर्फ लाला हथियारों से लैस होकर पीड़िता के घर घुस आए। आरोपी और पीड़िता के भाई के बीच पुराना विवाद है। पीड़िता का आरोप है कि जुबैर स्कूल आते और जाते समय उसके साथ छेड़छाड़ करता था।
यह बाद उसने अपनी मां को बताई, मां ने बेटे से आरोपियों से बात करने की बात कही थी। इसी बात को लेकर आरोपी और पीड़िता के भाई के बीच बहस हुई थी। इसी का बदला लेने की नीयत से आरोपी भाई को तलाशते हुए घर में घुसे थे। उन्होंने पीड़िता की मां को भी गालियां दीं। किशोरी के विरोध करने पर उसे धमकाया गया।
पीड़िता की मां बोली घर छोड़ने को मजबूर हो गए
17 नवंबर को घटना के बाद से पीड़िता का परिवार घर में ताला लगाकर अन्य स्थान पर रहने को मजबूर है। उसकी मां का आरोप है कि पूर्व में पुलिस से शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी आरोपी लगातार परेशान कर रहे हैं।
आरोपियों पर दर्ज हैं कई आपराधिक प्रकरण
आरोपियों के खिलाफ थाना टीला जमालपुरा और गौतम नगर सहित अन्य थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। टीला जमालपुरा पुलिस ने गुरुवार को आरोपी समीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसकी का वीडियो फायरिंग करते हुए सामने आया है। इधर पुलिस का कहना है कि पीड़िता का भाई साहित भी बदमाश है। उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों में पुराना विवाद है।
थाना प्रभारी बोली नकली पिस्टल से किया फायर
समीर की गिरफ्तारी के बाद टीला जमालपुरा की थाना प्रभारी सरीता बर्मन ने बताया कि आरोपी को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया है। सोशल मीडियो पर उसके द्वारा अपलोड वीडियो एडिटेड था। उसके हाथ में दिख रही पिस्टल नकली थी। इस नकली पिस्टल को भी जब्त किया है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
#भपल #क #मनअभन #टकर #पर #फयरग #VIDEO #आरप #न #चर #दन #पहल #घर #म #घसकर #नव #क #छतर #क #भ #धमकय #थ #Bhopal #News
#भपल #क #मनअभन #टकर #पर #फयरग #VIDEO #आरप #न #चर #दन #पहल #घर #म #घसकर #नव #क #छतर #क #भ #धमकय #थ #Bhopal #News
Source link