भोपाल के रविन्द्र नाथ टैगोर (आरएनटी) कॉलेज के छात्र शक्तिराज तोमर के सुसाइड केस में मुकदमा दर्ज हुआ। नर्मदापुरम के देहात थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया। तीनों आरोपी आरएनटी कॉलेज के हॉस्टल के कर्मचारी है।
.
यह है मामला
25 अक्टूबर की सुबह नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किमी आगे इटारसी की तरफ खंबा नंबर 761/21 के पास दो टुकड़ों में बंटी एक युवक की लाश मिली थी। मौके से बरामद बैग में मिले आधार कार्ड और मोबाइल से मृतक की पहचान शक्तिराज सिंह तोमर के रूप में हुई। वह खंडवा का रहने वाला था। बैग में सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतक शक्तिराज ने कॉलेज के तीन कर्मचारियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। जानकारी मिलने पर 25 अक्टूबर मृतक के परिजन खंडवा से नर्मदापुरम पहुंचे। देहात थाना पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू की। 10दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।
जानकारी के मुताबिक, शक्तिराज सिंह तोमर (26) खंडवा शहर के रामनगर स्थित शिवपुरम कालोनी में रहता था, पिता मोहन सिंह तोमर पेशे से डॉक्टर हैं। शक्तिराज पुणे में वैलनेस सेंटर में जॉब करता था, वो भोपाल की आरएनटी कॉलेज में फीजियोथेरैपी कोर्स कर रहा था।
इंग्लिश लैंग्वेज में सुसाइड लिखा, हॉस्टल खाली करने का बनाते थे दबाव
एसडीओपी पराग सैनी ने बताया युवक के पास बैग में एक डायरी मिली थी। जिसमें उसने दो पेज के सुसाइड नोट को इंग्लिश लैंग्वेज में लिखा। जिसकी शुरुआत “Mummy papa sorry, और फिर सारी उसकी पीड़ा को लिखा है। छात्र ने रविन्द्रनाथ टैगोर कॉलेज के तीन कर्मचारियों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या का कदम उठाने का लिखा है। उसमें उल्लेख किया कि उसे हॉस्टल खाली करने का तीनों कर्मचारी हॉस्टल इंचार्ज सुखविंदर, वार्डन मालवीय और अरविंद सर दबाव बनाते थे। जिससे वो काफी प्रताड़ित हो गया था। जिसके बाद उसने आत्महत्या का कदम उठाया था। एसडीओपी सैनी ने बताया सुसाइट नोट के हैंडराइटिंग का मिलान किया गया। जांच के बाद आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने की धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत कॉलेज के कर्मचारी सुखविंदर, मालवीय सर और अरविंद के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जल्द मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
#भपल #क #आरएनट #कलज #क #करमचरय #क #खलफ #FIR #सटडट #न #टरन #क #समन #आकर #क #थ #आतमहतय #नट #म #परतडन #क #आरप #लगय #थ #narmadapuram #hoshangabad #News
#भपल #क #आरएनट #कलज #क #करमचरय #क #खलफ #FIR #सटडट #न #टरन #क #समन #आकर #क #थ #आतमहतय #नट #म #परतडन #क #आरप #लगय #थ #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link