0

भोपाल के इन 40 इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली: बिहार क्राफ्ट मेले में देखे 100 स्टॉल; महाकुंभ में इन ट्रेनों से जाएं – Bhopal News

आज भी बंद रहेगा मिसरोद फाटक रहे

  • भोपाल मंडल के मिसरोद रेलवे स्टेशन के यार्ड में स्थित रेलवे फाटक (मिसरोद रेलवे क्रॉसिंग) पर ट्रैक अनुरक्षण (टीआरआर) कार्य किया जाना है। अनुरक्षण कार्य के दौरान यह फाटक 24 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक सड़क यातायात के लिए पूर्णतः बंद रहेगा। रेलवे ने इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में मिसरोद गांव के अंडर ब्रिज एवं बावड़िया कलां के फ्लाईओवर का उपयोग करने की सलाह दी है। पढ़ें पूरी खबर

इन इलाकों में बिजली कटौती होगी

  • सुबह 9 से 9.30 बजे तक चंद्रिका नगर, गुजराती कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रोहित नगर, फॉरच्यून ग्लोरी, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक दीपड़ी, समरधा टोला, रिदम पार्क, सिग्नेचर एस-9, सीहोर नाका, पाठक रोड, नगर निगम कॉम्पलेक्स, सेवा सदन एवं आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक निर्मल नगर, रिगल कलश, नर्मदा वैली, सांई स्पर्श-2, 11 मिल एवं आसपास।
  • सुबह 10 से शाम 5 बजे तक राजेंद्र नगर, करारिया, हरसिद्धी कैम्पस, द्वारका नगर, कृष्णा नगर एवं आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक ओल्ड मिनाल, शॉपिंग मॉल, चाणक्यपुरी, दुर्गेश विहार, जेके रोड एवं आसपास के इलाके।
  • दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक पुलिस हाउसिंग कॉलोनी, ज्ञान गंगा स्कूल, सेज माइल स्टोन एवं आसपास।

प्रयागराज महाकुंभ में MP के यात्रियों के लिए 40 ट्रेनें

  • 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी यात्रियों का ख्याल रखा है। रेलवे, कुंभ जाने वाले मध्य प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए 40 ट्रेनें चलाने जा रहा है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कुछ ट्रेनों में वेटिंग भी है। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश के 35 से ज्यादा स्टेशनों से गुजरेंगी। पढ़ें पूरी खबर

एम्स में नई सुविधा

  • पाचन तंत्र और लिवर से जुड़े कैंसर के लिए एम्स में स्पेशल जीआई क्लिनिक शुरू।
  • क्लिनिक हर सोमवार दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक गैस्ट्रो सर्जरी ओपीडी में संचालित होगी।
  • पाचन तंत्र, पैंक्रियाज, लिवर, पित्ताशय और बाइल डक्ट सिस्टम के कैंसर से पीड़ित मरीजों को विशेष उपचार और जांच की सुविधा मिलेगी।

#भपल #क #इन #इलक #म #आज #गल #रहग #बजल #बहर #करफट #मल #म #दख #सटल #महकभ #म #इन #टरन #स #जए #Bhopal #News
#भपल #क #इन #इलक #म #आज #गल #रहग #बजल #बहर #करफट #मल #म #दख #सटल #महकभ #म #इन #टरन #स #जए #Bhopal #News

Source link