मृतक युवती हेमा प्राइवेट जॉब करती थी।
भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में 25 साल की युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवती प्राइवेट जॉब करती थी। वह अपने घर में अकेली थी।
.
पुलिस के अनुसार, युवती का नाम हेमा राजपूत है। उसने पंखे से लटककर आत्महत्या की है, लेकिन मौत का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मकान मालिक ने सोमवार दोपहर करीब 1 बजे पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से निकाला और परिजनों को सूचित किया। शव का मंगलवार को पोस्टमॉर्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
सड़क दुर्घटना में पति की हो चुकी मौत
परिजनों ने बताया कि युवती तीन साल पहले अपने पति को एक सड़क दुर्घटना में खो चुकी थी। पुलिस ने मौके से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि अभी तक आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। मामले की गहन जांच चल रही है और संबंधित तथ्यों का पता लगाया जा रहा है।
#भपल #क #ऐशबग #म #यवत #न #कय #ससइड #सल #पहल #पत #क #एकसडट #म #हई #थ #मत #Bhopal #News
#भपल #क #ऐशबग #म #यवत #न #कय #ससइड #सल #पहल #पत #क #एकसडट #म #हई #थ #मत #Bhopal #News
Source link