- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक विला अपॉर्टमेंट, लालघाटी, बरेला गांव, कोहेफिजा, ईदगाह फिल्टर प्लांट, जीएडी चौराहा एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक साक्षी ढाबे के पास, मेंडोरा, केरवा डैम रोड, कृषि संस्थान, डेयरी स्टेट, बरखेड़ी खुर्द, शारदा विहार, केरवा पंप एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आलोक धाम, निर्मला देवी गेट, आम्र विहार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार, डीके हनी होम्स, वरुण नगर, स्वागत बंगलो एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक इंडस्ट्रियल एरिया एवं आसपास। पढ़ें पूरी खबर।
मप्र जनजातीय संग्रहालय का टाइमिंग बदला
- अक्टूबर 2025 तक जनजातीय संग्रहालय दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहेगा।
- जनवरी 2026 तक (मंगलवार से रविवार) संग्रहालय दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 07:00 बजे तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा। पढ़ें पूरी खबर।
प्रयागराज महाकुंभ में MP के यात्रियों के लिए 40 ट्रेनें
- 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी यात्रियों का ख्याल रखा है।
- रेलवे, कुंभ जाने वाले मध्य प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए 40 ट्रेनें चलाने जा रहा है।
- इनमें से ज्यादातर ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कुछ ट्रेनों में वेटिंग भी है।
- ये ट्रेनें मध्य प्रदेश के 35 से ज्यादा स्टेशनों से गुजरेगी। पढ़ें पूरी खबर।
एम्स में नई सुविधा
- पाचन तंत्र और लिवर से जुड़े कैंसर के लिए एम्स में स्पेशल जीआई क्लिनिक शुरू।
- क्लिनिक हर सोमवार दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक गैस्ट्रो सर्जरी ओपीडी में संचालित होगी।
- पाचन तंत्र, पैंक्रियाज, लिवर, पित्ताशय और बाइल डक्ट सिस्टम के कैंसर से पीड़ित मरीजों को विशेष उपचार और जांच की सुविधा मिलेगी।
#भपल #क #कई #इलक #म #आज #गल #रहग #बजल #भरत #भवन #मलटरचर #एड #आरट #फसटवल #जनए #शहर #म #कहकय #खस #Bhopal #News
#भपल #क #कई #इलक #म #आज #गल #रहग #बजल #भरत #भवन #मलटरचर #एड #आरट #फसटवल #जनए #शहर #म #कहकय #खस #Bhopal #News
Source link