कमला पार्क में जाली को तोड़ने पर अधीक्षण यंत्री और कार्यपालन यंत्री ने मोहम्मद अख्तर को पकड़ लिया।
भोपाल में 24-25 फरवरी को हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए नगर निगम ने शहर में सौंदर्यीकरण के काम कराए थे। इनमें रंगीन जाली भी शामिल हैं। इसी तरह की जाली को तोड़ते हुए नगर निगम की टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ा। मामले में थाने में भी शिकायत की है।
.
जाली कमला पार्क में लगी है। इसे तोड़ते हुए एक व्यक्ति को रंगेहाथों पकड़कर कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले किया। साथ ही तलैया थाने में आवेदन भी दिया है।
जाली का यह हिस्सा व्यक्ति तोड़ रहा था।
शहर में निरीक्षण करने निकले थे अफसर, तभी नजर पड़ी शनिवार को निगम के अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग व सीवेज प्रकोष्ठ के कार्यपालन यंत्री आरके त्रिवेदी विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे थे। तभी कमला पार्क में सौंदर्यीकरण के लिए लगाई गई जाली को तोड़ते हुए व्यक्ति पर उक्त दोनों अधिकारियों की नजर पड़ी। अधिकारियों ने तत्काल अपना वाहन रोककर जाली तोड़ने वाले मोहम्मद अख्तर को पकड़ा और पुलिस के हवाले करते हुए आवेदन दिए। इस मामले में पुलिस भी कार्रवाई कर रही है।
#भपल #क #कमल #परक #म #जल #तड़त #रगहथ #पकड़ #गलबल #इनवसटरस #समट #क #लए #नगम #न #लगई #थ #रगन #जल #थन #म #शकयत #Bhopal #News
#भपल #क #कमल #परक #म #जल #तड़त #रगहथ #पकड़ #गलबल #इनवसटरस #समट #क #लए #नगम #न #लगई #थ #रगन #जल #थन #म #शकयत #Bhopal #News
Source link