0

भोपाल के न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव की घोषणा: वोटिंग लिस्ट में सिर्फ 127 वोटर्स, विरोध में उतरे व्यापारी; बोले- ये तानाशाही – Bhopal News

भोपाल के प्रतिष्ठित न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। घोषणा होते ही व्यापारी विरोध में सड़क पर उतर आए। रविवार रात में कई व्यापारियों ने मौजूदा अध्यक्ष और सचिव के विरोध में नारेबाजी की। उनका कहना है कि, वोटिंग लिस्ट में सिर्फ

.

नई वोटिंग लिस्ट में सिर्फ 127 मतदाताओं को ही वोट डालने का अधिकार दिया गया है। इसके विरोध में व्यापारी उतरे। पूर्व सचिव अजय देवनानी ने बताया कि महासंघ की सदस्यता पूर्व में 942 सदस्यों की थी। मार्केट में कुल 1300 दुकानें हैं। वर्तमान अध्यक्ष और सचिव को आज तक कुल 8 नोटिस मिल चुके हैं। जिसमें भारी विसंगति और अनियमितताएं सामने आई हैं। इसी बीच रविवार को चुनाव की घोषणा की गई। 20 दिन की अवधि में बिना सदस्यता अभियान के सिर्फ 127 सदस्यों की लिस्ट जारी की गई है।

मार्केट में एकत्रित होकर नारेबाजी करते व्यापारी।

मार्केट में नारेबाजी हुई

वोटिंग लिस्ट में एक तिहाई व्यापारियों के नाम भी नहीं है। इस वजह से उनमें नाराजगी देखने को मिल रही है। मार्केट में एकत्रित होकर उन्होंने जमकर नारेबाजी की। सोमवार को भी वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।

#भपल #क #नय #मरकट #वयपर #महसघ #क #चनव #क #घषण #वटग #लसट #म #सरफ #वटरस #वरध #म #उतर #वयपर #बल #य #तनशह #Bhopal #News
#भपल #क #नय #मरकट #वयपर #महसघ #क #चनव #क #घषण #वटग #लसट #म #सरफ #वटरस #वरध #म #उतर #वयपर #बल #य #तनशह #Bhopal #News

Source link