0

भोपाल के पीरगेट पर दिखा संदिग्ध जानवर…VIDEO: एनिमल लवर बोले- सियार या लोमड़ी हो सकता है, इलाके में दहशत – Bhopal News

भोपाल के घनी आबादी वाले इलाके से एक जंगली जानवर का वीडियो सामने आया है। वीडियो ओल्ड चिरायु यानी पीर गेट के पास स्थित नक्कार खाने के एक खंडहर बताया जा रहा है। जिसको लेकर इलाके के लोगों के अलग अलग दावे हैं। कोई इसे सियार तो कोई लोमड़ी बता रहा है।

.

एनिमल लवर अयान खान ने बताया कि, यहां मौजूद एक खंडहर में सियार जैसी आकृति का जानवर दिखाई दिया। इलाके के लोगों की माने तो करीब सप्ताह भर से यह यह सियार रात में दिखाई दे रही था। वन विभाग की जांच के बाद ही तय हो पाएगा की यह लोमड़ी है या कोई अन्य जानवर और यह कहां से आया है।

समरधा रेंजर शिवपाल पिपरदे ने कहा कि हम रेस्क्यू टीम भेजकर वहां दिखवाएंगे, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

वन विभाग ने कहा भेजेंगे रेस्क्यू टीम।

सियार या लोमड़ी में कुछ हो सकता है

ऐनिमल लवर अयान खान ने बताया कि मुझे सूचना मिली थी पीर गेट स्थित नक्कार खाना इलाके में एक सियार घूम रहा है, जिसके बाद हमने यहां आकर देखा तो करीब एक घंटे बाद एक खंडहर में हमें सियार जैसी आकृति वाला जानवर दिखाई दिया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई।

यहां के लोगों ने मुझे बताया कि पिछले सप्ताह भर से देर रात इलाके में इन्हें घूमते देखे रहे हैं। अयान ने बताया कि इलाके के लोगों में इसको लेकर दहशत है, लोगों ने बताया कि इसने इलाके की दो बिल्लियों को भी मारा है। फिलहाल सूचना दी गई है, अब वन विभाग की टीम का इंतजार है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Finformation-about-sighting-of-jackal-at-peergate-of-the-city-133978178.html
#भपल #क #परगट #पर #दख #सदगध #जनवर…VIDEO #एनमल #लवर #बल #सयर #य #लमड़ #ह #सकत #ह #इलक #म #दहशत #Bhopal #News