चांदबड़ स्थित बिजली कंपनी के जोन ऑफिस का घेराव करते लोग।
बिजली कलेक्शन काटने और ज्यादा राशि के बिल देने के विरोध में गुरुवार को कई लोगों ने भोपाल के चांदबड़ स्थित बिजली कंपनी के जोन ऑफिस में हंगामा कर दिया। उन्होंने ऑफिस का घेराव करते हुए अफसरों पर मनमानी करने का आरोप लगाया।
.
उनका कहना था कि बिजली कंपनी मनमाने तरीके से बिजली की रीडिंग करके बिल भेज रही है। जब बिल जमा नहीं करते हैं तो जुर्माना वसूल किया जा रहा है। वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बिजली कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं, जो कि गलत है।
बिजली कंपनी के एई रविंद्र अग्रवाल से बात करते कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला एवं रहवासी।
एई से मांगा जवाब कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के नेतृत्व में यह हंगामा और घेराव किया गया। लोगों ने एई रविंद्र अग्रवाल का घेराव करके उनसे बात की। कांग्रेस नेता शुक्ला ने बताया, बड़ी संख्या में लोगों ने अवैध वसूली और फर्जी चालान के चलते चांदबड़ जोन कार्यालय का घेराव किया और एई अग्रवाल से जवाब मांगा।
यह लगाए आरोप
रहवासियों ने बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाने के बहाने पुराने मीटर को निकालकर जबर्दस्ती मीटर में गड़बड़ी का हवाला देकर अवैध वसूली करने का आरोप भी लगाया। शुक्ला ने कहा कि प्रकरण बनाकर गरीबों को अवैध वसूली के नोटिस थमा दिए गए हैं। वहीं, चोरी का बहाना बनाकर रहवासियों की लाइट काटी जा रही है। यदि बिजली कंपनी द्वारा बनाए गए झूठे प्रकरणों की सही से जांच कर उनका निराकरण नहीं किया गया तो वह जल्द ही इन सब समस्याओं का सभी रहवासियों के साथ चीफ इंजीनियर कार्यालय का घेराव करेंगे। इस अवसर पर विजेंद्र शुक्ला, मुकेश पंथी, तारिक अली, मोहम्मद आमिर, अमित खत्री आदि मौजूद थे।
#भपल #क #बजल #कपन #क #ऑफस #म #हगम #कनकशन #कटन #जयद #रश #क #बल #दन #पर #गससए #चदबड़ #जन #क #घरव #Bhopal #News
#भपल #क #बजल #कपन #क #ऑफस #म #हगम #कनकशन #कटन #जयद #रश #क #बल #दन #पर #गससए #चदबड़ #जन #क #घरव #Bhopal #News
Source link