बुधवारा क्षेत्र के बैंड मास्टर चौराहे पर हुए युवक आदिल के मर्डर के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मंगलवार को तलैया थाने का घेराव किया। सैकड़ों की संख्या में लोग थाने के बाहर इकट्ठा हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि यह लो
.
थाना प्रभारी सीएस राठौर ने बताया कि मृतक आदिल के परिजन थाने पहुंचे थे, जिन्हें समझाइश देकर वापस भेज दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मंजू मिश्रा, महक उर्फ अरवली, नवाब और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। इसके अलावा शहर के अशोका गार्डन थाने पर भी लाेगों ने चक्का जाम किया। यह लोग होली के दिन सुभाष कॉलोनी में पिकअप वाहन चालक द्वारा लड़के को कुचल दिए जाने के संबंध में आरोपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। देर रात तक यहां लोगों ने सड़क जाम की। युवक के परिजनों ने बताया कि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं।
अशोका गार्डन थाने पर चक्का जाम।
भोपाल में युवक की गला रेतकर हत्या भोपाल में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। धारदार हथियार से गला रेतकर सीने पर चाकू से वार किए गए। पुलिस के मुताबिक, हत्या का आरोप किन्नरों पर है। हमले में दो किन्नर भी घायल हुए हैं। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद क्या था? वारदात रविवार सुबह करीब 8 बजे बैंड मास्टर चौराहे की है।
मृतक की पहचान आदिल के रूप में हुई है। उसके भाई ने बताया- सुबह लगभग 6 बजे कुछ दोस्त आदिल के घर पहुंचे। उसे अपने साथ ले गए। वे लोग कार से आए थे, लेकिन उसे घर के पास खड़ी कर बाइक से निकल गए। पढ़ें पूरी खबर

तलैया थाने पहुंचे परिजन।
#भपल #क #बधवर #म #यवक #क #मरडर #कस #परजन #न #तलय #थन #घर #इधर #अशक #गरडन #थन #पर #लग #न #कय #चकक #जम #Bhopal #News
#भपल #क #बधवर #म #यवक #क #मरडर #कस #परजन #न #तलय #थन #घर #इधर #अशक #गरडन #थन #पर #लग #न #कय #चकक #जम #Bhopal #News
Source link