0

भोपाल के राजा भोज सेतु पर एक्सीडेंट, एक की मौत: बाइक सवार दो युवक डिवाइडर से टकराए, एक की हालत गंभीर – Bhopal News

राजा भोज सेतु पर शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान प्रिंस पटेल (23) के रूप में हुई है। उसके परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे वह अपने दोस्त राज के साथ बाइक में पे

.

हादसे में प्रिंस की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। मृतक के पिता पहले से ही गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। अब बेटे की अचानक मौत ने उन्हें तोड़कर रख दिया है।

घरवालों के सामने तोड़ा दम प्रिंस के परिजनों ने बताया कि रात करीब 1 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आया। जिसमें बताया गया कि प्रिंस का एक्सीडेंट हो गया है। परिवार के लोग तुरंत अस्पताल पहुंचे। लेकिन उनकी आंखों के सामने ही प्रिंस ने दम तोड़ दिया।

प्रिंस के पिता मनोहर पटेल जल निगम में कर्मचारी हैं। वह डायबिटीज से पीड़ित हैं। कुछ समय पहले गैंगरीन की वजह से उनका बायां पैर काटना पड़ा था। हादसे के बाद तलैया थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक प्रिंस के दोस्त की थी, जो उसने दो दिन पहले ही ली थी। हादसा कैसे हुआ, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

#भपल #क #रज #भज #सत #पर #एकसडट #एक #क #मत #बइक #सवर #द #यवक #डवइडर #स #टकरए #एक #क #हलत #गभर #Bhopal #News
#भपल #क #रज #भज #सत #पर #एकसडट #एक #क #मत #बइक #सवर #द #यवक #डवइडर #स #टकरए #एक #क #हलत #गभर #Bhopal #News

Source link