0

भोपाल के स्पा सेंटरों पर पुलिस की रेड: 22 लड़कियां और 18 लड़कों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा – Bhopal News

भोपाल के स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में लड़कियां और लड़कों को पकड़ा गया है।

भोपाल के एमपी नगर में स्थित मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, मनसरोवर में नक्षत्र स्पा सेंटर, ज्योति टॉकिज के पास नाहरे स्पा सेंटर, नेहरू नगर स्थित ताज व क्लासिक स्पा सेंटर और बागसेवनिया स्थित ग्रीन वेली स्पा सेंटर में छापे में कार्रवाई की।

.

अकेले ग्रीन वेली स्पा सेंटर से 22 लड़कियां और 18 लड़कों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ाया है। पुलिस को शहर भर के स्पा सेंटर पर छापा मारने था, लेकिन जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई कई स्पा सेंटर बंद करके भाग निकले। क्राइम ब्रांच ने सभी आरोपियों के थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

एडिशनल डीसीपी मुख्तार कुरैशी ने बताया-

भोपाल के कई इलाकों से स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर शनिवार शाम को 6 बजे से स्पा एमपीनगर, बागसेवनिया और कमला नगर इलाके में स्थित स्पा सेंटरों में छापा मार कार्रवाई की गई।

QuoteImage

क्राइम ब्रांच सहित थाना पुलिस के 250 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने द ग्रीन वैली, मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, नक्षत्र स्पा सेंटर, नाहरे स्पा सेंटर, ताज व क्लासिक स्पा सेंटर में दबिश दी। इस दौरान स्पा सेंटरों से शराब की बॉटल, श​क्ति वर्धक टैबलेट सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। कार्रवाई के बाद क्राइम ब्रांच ने करीब 60 आरोपियों को थाना क्षेत्र के हिसाब से आगे की कार्रवाई करने के लिए एमपी नगर थाना, कमला नगर थाना और बागसेवनिया थाने में सुपुर्द कर दिया है।

15 स्पा सेंटरों पर एक साथ कार्रवाई

क्राइम ब्रांच पुलिस ने करीब 10 स्पा सेंटर पर रेड की थी, इसमें 5 ऐसे ठिकाने मिले जहां स्पा सेंटर की आड़ में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस की अलग-अलग ठिकानों पर रेड हुई तो कई अन्य क्षेत्रों में संचालक अपना स्पा सेंटर बंद कर भाग गए। जिसके चलते कई स्थानों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई। रेड के बाद पुलिस मिसरौद थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल भी गई थी लेकिन वहां सभी स्पा सेंटर बंद मिले।

आपत्तिजनक सामग्री भी मिली

क्राइम ब्रांच ने थाना पुलिस की मदद से 3 थाना क्षेत्रों के 6 स्पा सेंटर पर कार्रवाई की है। कमला नगर स्थित नेहरू नगर के क्लासिक व ताज स्पा, एमपी नगर के मिकाशो स्पा और मानसरोवर कॉम्प्लेक्स स्थित नक्षत्र स्पा, बागसेवनिया स्थित ग्रीन वेली स्पा सेंटर शामिल हैं। पुलिस ने स्पा सेंटर से शराब की बोतल और कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

पुलिस कमिश्नर बोले- शिकायतों के बाद की करवाई

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की शिकायती आ रही थी। इसी को लेकर 5- 7 स्पा सेंटरों पर दबिश दी गई थी। जहां से करीब 40 लड़के- लड़किया आपत्तिजनक हालात में मिले है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। स्पा सेंटर संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और शहर में आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

#भपल #क #सप #सटर #पर #पलस #क #रड #लड़कय #और #लड़क #कआपततजनक #हलत #म #पकड़ #Bhopal #News
#भपल #क #सप #सटर #पर #पलस #क #रड #लड़कय #और #लड़क #कआपततजनक #हलत #म #पकड़ #Bhopal #News

Source link