0

भोपाल के 2 फ्लाईओवर का काम देखने पहुंचे विधायक: मार्च में पूरा होगा फाटक रोड फ्लाइओवर; बैरागढ़ के ब्रिज निर्माण को भी देखा – Bhopal News

भोपाल के बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) में 27 करोड़ रुपए से बन रहा फ्लाईओवर मार्च में शुरू हो जाएगा। शनिवार को हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने फरवरी तक ब्रिज का काम पूरा करने को कहा। उन्होंने हलालपुर बस स्टैंड से सीहोर नाके तक निर्माणाधीन फ्लाईओवर भी देखा।

.

फाटक फ्लाईओवर के बनने के बादकरीब 5 लाख आबादी को फायदा होगा। शनिवार को विधायक शर्मा ने बीडीए कॉलोनी, गुफा मंदिर के सामने हो रहे सड़क निर्माण सहित समय के फाटक रोड एवं संत नगर मुख्य मार्ग इंदौर रोड पर बन रहे फ्लाइओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

गुफा मंदिर के सामने सड़क निर्माण कार्य को देखते विधायक रामेश्वर शर्मा।

फरवरी के पहले सप्ताह में फिर दौरा विधायक शर्मा ने फाटक रोड पर बन रहे फ्लाइओवर निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मार्च तक फ्लाईओवर का काम पूरा कर लें। पीडब्ल्यूडी द्वारा कार्य पूर्णतः की ओर है, लेकिन रेलवे के भाग में तेजी लाने की जरूरत है। विधायक ने मुख्य मार्ग के फ्लाईओवर निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण की इस रफ्तार को मेंटेन रखें। बारिश से पहले जमीनी कार्य पूर्ण हो जाए, इसकी चिंता पीडब्ल्यूडी करें।

15 दिन में तेजी से करें नाली का काम विधायक शर्मा ने गुफा मंदिर के सामने बन रहे सड़क निर्माण कार्य के अवलोकन के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि अगले 15 दिन में नाली का काम शुरू कर लें। नाली निर्माण में छोटे बड़े अतिक्रमणों को सख्ती के साथ हटाएं। सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान करने वालों पर कार्रवाई करें। सड़क निर्माण नागरिकों की सुविधा के लिए किया जा रहा है। इस सड़क निर्माण से इस रोड पर लगने वाली ट्रैफिक समस्या का स्थाई समाधान होगा।

#भपल #क #फलईओवर #क #कम #दखन #पहच #वधयक #मरच #म #पर #हग #फटक #रड #फलइओवर #बरगढ़ #क #बरज #नरमण #क #भ #दख #Bhopal #News
#भपल #क #फलईओवर #क #कम #दखन #पहच #वधयक #मरच #म #पर #हग #फटक #रड #फलइओवर #बरगढ़ #क #बरज #नरमण #क #भ #दख #Bhopal #News

Source link