0

भोपाल को मिल सकता है ₹100 करोड़ का बजट: जीआईएस के दौरान CM कर चुके घोषणा; मेट्रो, ब्रिज के लिए भी उम्मीदें – Bhopal News

डॉ. मोहन सरकार के दूसरे बजट में भोपाल को सुंदर बनाए रखने के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट मिल सकता है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने यह घोषणा की थी। वहीं, मेट्रो की ब्लू लाइन (भदभदा से रत्नागिरी तक), बैरागढ़-सुभाषनगर में फ्लाईओवर ब

.

बजट को लेकर पीडब्ल्यूडी ने कुछ सड़कों के प्रस्ताव भेजे हैं। उम्मीद है कि इन्हें बजट में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, पिछले बजट की कई घोषणाएं अब भी अधूरी है। इनके लिए राशि का प्रावधान किया जा सकता है।

फरवरी में हुई थी जीआईएस भोपाल में 24 और 25 फरवरी को जीआईएस हुई थी। इसके चलते बजट में अलग से 100 करोड़ रुपए तक का प्रावधान हो सकता है। यह नगर निगम भोपाल को मिलने वाली राशि से अलग होगा। जानकारी के अनुसार, नए बजट प्रावधान को भी संबंधित विभागों के बजट में ही रखा जाएगा। मसलन पीडब्ल्यूडी, नगरीय विकास विभाग, टूरिज्म के अलावा अन्य संबंधित विभागों के मद में अलग से राजधानी का मद बनेगा। क्रियान्वयन एजेंसी भी तय होगी। जीआईएस के समापन पर ही मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी।

भोपाल में फरवरी में हुई थी जीआईएस। इसके चलते शहर को 100 करोड़ रुपए का अलग से बजट मिल सकता है।

कोलार मैन रोड से बंजारी-कान्हाकुंज तक की सड़क बनाई पिछले बजट में 1 से 9.8 किमी तक कुल 17 सड़कों का प्रावधान किया गया था। इनमें से कई सड़कें अभी नहीं बनी है। जिसमें शाहपुरा थाने से आकृति ईको सिटी, रायसेन रोड से सोनागिरि भी शामिल हैं। वहीं, कोलार मैन रोड से बंजारी, कान्हाकुंज तक की सड़क का निर्माण हो चुका है।

चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने बताया, कई सड़कों के काम अब अंतिम दौर में है, जो अगले एक-दो महीने में बनाई जाएगी। इनके टेंडर की प्रोसेस चल रही है। नई सड़कों का प्रावधान भी बजट में आ सकता है।

प्रदेश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी नहीं बनी भोपाल में प्रदेश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने की बात भी पिछले बजट में हुई थी। सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थापित होने वाली इस यूनिवर्सिटी के लिए तक​नी​की शिक्षा विभाग के बजट में एक करोड़ का प्रावधान किया गया था। भोपाल में वीर भारत योजना के तहत वीर भारत स्थल निर्माण के लिए 80 करोड़ का बजट रखा गया था। भारत भवन में कलाग्राम की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपए रखे गए थे। इन पर अभी काम की शुरुआत नहीं हो पाई है।

#भपल #क #मल #सकत #ह #करड़ #क #बजट #जआईएस #क #दरन #कर #चक #घषण #मटर #बरज #क #लए #भ #उममद #Bhopal #News
#भपल #क #मल #सकत #ह #करड़ #क #बजट #जआईएस #क #दरन #कर #चक #घषण #मटर #बरज #क #लए #भ #उममद #Bhopal #News

Source link