इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक कैलाश नगर, रचना नगर, जनता क्वार्टर, सुभाष नगर, सुदामा नगर, अभिरुचि, नगर निगम फिल्टर प्लांट एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आनंद नगर, शंकर गार्डन, राजीव गांधी कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक श्यामला हिल्स, नादिर कॉम्प्लेक्स, वायरलेस कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक दानिश कुंज-2, 3, 4 और 5, विराशा हाइट्स, जेके टाउन, सिद्धि समृद्धि हाइट्स एवं आसपास के इलाके। पढ़ें पूरी खबर
यह ट्रेने हुईं निरस्त
- बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोड़ने का कार्य 3 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा। इसके चलते बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस और अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस को अलग अलग तारीखों पर निरस्त किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
दीवाली पर चल रहीं यह स्पेशल ट्रेने
- दिवाली पर घर जाना है। ट्रेनों में भीड़ है, तो स्पेशल ट्रेन में बुकिंग कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, इटारसी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, कटनी, सतना, भोपाल, खंडवा, बीना आदि स्टेशनों से गुजरने वाली 22 ट्रेनों में बुकिंग कर सकते हैं।पढ़ें पूरी खबर
मेट्रो के लिए ये रहेगा रूट डायवर्सन
- अल्पना तिराहे से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर एक तरफ का रास्ता डायवर्ट रहेगा।
- लोग दूसरी तरफ के रास्ते से व समानांतर मार्ग से प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर आवागमन कर सकेंगे।
- यह डायवर्सन 19 सितंबर से लागू हो गई है। यह18 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा।
#भपल #टड1 #अकटबर #आपक #कम #क #हर #जनकर #खद #मल #स #कर #सकत #ह #खरदर #कई #इलक #म #आज #गल #रहग #बजल #Bhopal #News
#भपल #टड1 #अकटबर #आपक #कम #क #हर #जनकर #खद #मल #स #कर #सकत #ह #खरदर #कई #इलक #म #आज #गल #रहग #बजल #Bhopal #News
Source link