भोपाल टुडे-30 सितंबर, आपके काम की हर जानकारी: शौर्य स्मारक में फिल्म प्रदर्शन; करवा चौथ सेल में कर सकते हैं शॉपिंग – Bhopal News

भोपाल टुडे-30 सितंबर, आपके काम की हर जानकारी:  शौर्य स्मारक में फिल्म प्रदर्शन; करवा चौथ सेल में कर सकते हैं शॉपिंग – Bhopal News

हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

यह ट्रेने हुईं निरस्त

  • बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोड़ने का कार्य 3 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा। इसके चलते बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस और अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस को अलग अलग तारीखों पर निरस्त किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

दीवाली पर चल रहीं यह स्पेशल ट्रेने

  • दिवाली पर घर जाना है। ट्रेनों में भीड़ है, तो स्पेशल ट्रेन में बुकिंग कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, इटारसी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, कटनी, सतना, भोपाल, खंडवा, बीना आदि स्टेशनों से गुजरने वाली 22 ट्रेनों में बुकिंग कर सकते हैं।पढ़ें पूरी खबर

मेट्रो के लिए ये रहेगा रूट डायवर्सन

  • अल्पना तिराहे से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर एक तरफ का रास्ता डायवर्ट रहेगा।
  • लोग दूसरी तरफ के रास्ते से व समानांतर मार्ग से प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर आवागमन कर सकेंगे।
  • यह डायवर्सन 19 सितंबर से लागू हो गई है। यह18 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा।

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

फिल्म प्रदर्शन

  • शौर्य स्माकर में सैन्य फिल्म ‘अलर्ट ऑलवेज’ का प्रदर्शन आज शाम 4 बजे किया जाएगा, फिल्म को देखने के लिए शौर्य स्माकर का एंट्री टिकट लेना होगा।

करवा चौथ सेल

  • बिट्‌टन मार्केट स्थित दशहरा मैदान में करवा चौथ स्पेशल सेल चल रही है। यहां पर कई तरह की साड़ियों के अलावा ज्वेलरी और कई तरह के होम डेकोरेटिव सामान खरीद सकते हैं। यह सेल 7 अक्टूबर तक चलेगी।
कैंपस

बीए और बीसीए में 23 तक ऑफलाइन एडमिशन

  • प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में संचालित होने वाले बीबीए और बीसीए कोर्सेस में 23 अक्टूबर तक ऑफलाइन एडमिशन होंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने बीबीए और बीसीए एआईसीटीई कोर्सेस के लिए प्रवेश पोर्टल पर डेटा अपलोड किए जाने की अनुमति दी है। इस संबंध में सभी अतिरिक्त क्षेत्रीय संचालकों और संबंधित कॉलेजों के प्रिंसिपल को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत सभी संबंधित कॉलेजों को रोज प्रवेश पोर्टल पर डेटा अपलोड करना अनिवार्य होगा।

UPSC इंटरव्यू शेड्यूल जारी

  • संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ‎इंजीनियरिंग सर्विसेस मुख्य परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल‎ जारी कर दिया है।
  • इंटरव्यू 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ‎दो पालियों में होंगे।
  • पहली पाली सुबह 9 बजे और ‎दोपहर 1 बजे आयोजित की जाएगी।
  • इंटरव्यू के लिए‎ कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी गई है।
  • इंटरव्यू के‎ लिए ई-समन लेटर जल्द जारी किए जाएंगे।‎

आपके काम की जरूरी लिंक्स

#भपल #टड30 #सतबर #आपक #कम #क #हर #जनकर #शरय #समरक #म #फलम #परदरशन #करव #चथ #सल #म #कर #सकत #ह #शपग #Bhopal #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *