0

भोपाल पर पड़ी नशे की नजर: खुद को गोली मारने वाले प्रेमसुख ने खुलासा किया-हरीश ही बनाता था ड्रग्स, जंगी एप से संपर्क में रहते थे तस्कर – Bhopal News

Share

बगरोदा की बंद फैक्ट्री में पकड़े गए 1814 करोड़ के एप (एमडी) ड्रग्स मामले के आरोपी प्रेमसुख पाटीदार ने सरेंडर के 6 दिन मुंह खोला। प्रेमसुख ने हरीश आंजना को ड्रग्स का निर्माता बताया और 3 नए नाम भी बताए। दैनिक भास्कर पहले ही इन सबका खुलासा कर चुका था। अब

.

8 अक्टूबर के अंक में प्रकाशित खबर में भास्कर ने शोएब लाला का नाम उजागर कर दिया था। 9 अक्टूबर के अंक में प्रकाशित खबर में बताया था आरोपी हरीश ने तैयार किया था एमडी का नेटवर्क। बुधवार को प्रेमसुख ने पुलिस व नारकोटिक्स दिल्ली-भोपाल के अधिकारियों की मौजूदगी में बयान दिए हैं। 3 नए नाम सामने आने के बाद इस केस में 17 नाम सामने आ चुके हैं। इनमें अधिकतर संदेहियों को राउंडअप कर जांच एजेंसी पूछताछ कर चुकी है। शोएब लाला के साथ अब नए संदिग्धों की तलाश में जांच एजेंसी लग गई है।

प्रेमसुख ने खुलासा किया एक बार भोपाल फैक्ट्री से 1 क्विंटल 30 किलो एमडी ड्रग्स डिलीवर हुआ था, जिसमें से 60 किलो हरीश ले गया और बाकी 70 किलो खुद ने खपाया। ये बड़ी खेप ट्रक से सीहोर आई थी और हाइवे से सप्लाई कर दी थी। प्रति किलो एमडी का भाव 8 लाख 75 हजार से 9 लाख 50 हजार रुपए तक रहा। उसने ये भी कबूला कि पहले वो डोडाचूरा सप्लाई करता था। इसके बाद पिछले 3 माह से एमडी ड्रग्स के नेटवर्क में शामिल हुआ।

प्रतापगढ़ कनेक्शन : इंदौर और झाबुआ से दो बदमाश गिरफ्तार इंदौर| इंदौर में विजय नगर पुलिस ने अर्जुन पिता ग्यारसीलाल मीणा निवासी मंदसौर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ चोरी, लूट, हत्या के प्रयास और मादक पदार्थों की तस्करी के 30 से ज्यादा केस दर्ज हैं। इधर, झाबुआ कोतवाली पुलिस ने शाहिद गुलशेर खान निवासी कोठड़ी, जिला प्रतापगढ़ को पकड़ा। उसके पास से एक थैली में ब्राउन शुगर मिली। इसकी निशानदेही पर काला उर्फ निक्की मारू निवासी सिद्धेश्वर कॉलोनी को भी गिरफ्तार किया।

जंगी एप से संपर्क में रहते थे – आरोपी हरीश आंजना, प्रेमसुख पाटीदार गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि 3 आरोपी शोएब लाला, रब नवाज लाला और ओम पाटीदार की तलाश जारी है। वहीं 3 नए नाम सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि तस्कर एक-दूसरे से जंगी एप के जरिए संपर्क में रहते थे, ताकि एजेंसियां आसानी से ट्रैक न कर पाएं। इसे वॉइस ओवर इंटरेक्ट प्रोटोकॉल भी कहते हैं, इसकी बातचीत का डेटा बात करने वाले व्यक्ति के मोबाइल में ही होता है। एप इंस्टॉल करने के बाद एक नया नंबर जनरेट होता है। इसकी खास बात यह है कि इसमें बिना सिम यानी वाईफाई और अन्य एक्सेस से बातचीत, वीडियो कॉल और चैट की जा सकती है।

#भपल #पर #पड़ #नश #क #नजर #खद #क #गल #मरन #वल #परमसख #न #खलस #कयहरश #ह #बनत #थ #डरगस #जग #एप #स #सपरक #म #रहत #थ #तसकर #Bhopal #News
#भपल #पर #पड़ #नश #क #नजर #खद #क #गल #मरन #वल #परमसख #न #खलस #कयहरश #ह #बनत #थ #डरगस #जग #एप #स #सपरक #म #रहत #थ #तसकर #Bhopal #News

Source link