10वां इंटरनेशनल वन मेला में लोगों को हंसाने के लिए कॉमेडियन एहसान कुरैशी गुरुवार को भोपाल पहुंचे।
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर 10वां इंटरनेशनल वन मेला में लोगों को हंसाने के लिए कॉमेडियन एहसान कुरैशी गुरुवार को भोपाल पहुंचे। वन मेला में रोज शाम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हो रही है।
.
एहसान कुरैशी ने ओलंपिक खिलाड़ी विनेश फोगाट पर अपनी बात रखते हुए कहा कि ओलंपिक के दौरान मुझे बहुत बुरा लगा। जब हमारी बेटी खाली हाथ वापस लौटी। उस पर हमने लिखा कि, वह बड़े-बड़े पहलवानों को धूल चटाकर आई है। विनेश फोगाट स्ट्रॉन्ग और बोल्ड हैं। हमें गोल्ड की कोई जरूरत नहीं है। हमारी बेटी खुद गोल्ड है।
कुरैशी ने आगे कहा कि, मैं खुद 20 साल से कॉमेडी कर रहा हूं। आज भी वही मिठास के साथ जोक्स सुनाता हूं। तभी अपने जोक्स की मिठास बरकरार है, लेकिन सोच गलत है, जिसे सुधारने की जरूरत है। जो यूट्यूबर्स होते हैं उनकी अपनी ऑडियंस है। वे सीमित कमरे में शो करते हैं। अपने शो में गालियों से ही लोगों को हंसाने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये मैंने कभी नहीं किया।
मुझे अवाम को जो खुशियां बांटने में मजा आता है, उससे अच्छा कुछ नहीं होता। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बहुत सारे कॉमेडियन ऐसे भी निकले हैं, जो अच्छी कॉमेडी कर रहे हैं।
ये भी खबर पढ़ें…
23 दिसंबर तक चलेगा मेला भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर 10वां इंटरनेशनल वन मेला शुरू हो गया है। इसमें 300 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं। वहीं, 50 वैद्य विभिन्न बीमारियों का इलाज कर रहे हैं। मेले में ऐसी कई चीजें बिकने आई हैं, जो न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि कई बीमारियों को भी दूर कर सकती है। पढ़ें पूरी खबर
#भपल #पहच #कमडयन #एहसन #करश #वनश #फगट #पर #बल #हम #गलड #क #जररत #नह #हमर #बट #त #खद #गलड #ह #Bhopal #News
#भपल #पहच #कमडयन #एहसन #करश #वनश #फगट #पर #बल #हम #गलड #क #जररत #नह #हमर #बट #त #खद #गलड #ह #Bhopal #News
Source link