0

भोपाल पहुंचे बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल: कल सुबह पंख मैराथन में लेंगे हिस्सा; फैंस ने एयरपोर्ट और होटल में ली सेल्फी – Bhopal News

रविवार सुबह होने वाली पंख मैराथन में शामिल होंगे विद्युत जामवाल।

बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल शनिवार देर रात भोपाल पहुंचे। वह रविवार सुबह होने वाली पंख मैराथन में शामिल होंगे। विद्युत को देखने और स्वागत करने के लिए फैंस भोपाल एयरपोर्ट और होटल जहांनुमा भी पहुंचे गए, जहां उन्होंने अभिनेता के साथ खूब सेल्फी ली।

.

भोपाल में दूसरी बार 42 किलोमीटर की मैराथन आयोजित की जा रही है। 16 फरवरी, रविवार को होने वाली इस पंख मैराथन में विद्युत जामवाल भी दौड़ लगाएंगे। मैराथन में बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे। टीटी नगर स्टेडियम से शुरू होकर, यह मैराथन बड़े तालाब के किनारे वीआईपी रोड से होते हुए वापस टीटी नगर स्टेडियम में समाप्त होगी।

एयरपोर्ट से सीधे होटल जहांनुमा पहुंचे एक्टर विद्युत जामवाल।

#भपल #पहच #बलवड #एकटर #वदयत #जमवल #कल #सबहपख #मरथन #म #लग #हसस #फस #न #एयरपरट #और #हटल #म #ल #सलफ #Bhopal #News
#भपल #पहच #बलवड #एकटर #वदयत #जमवल #कल #सबहपख #मरथन #म #लग #हसस #फस #न #एयरपरट #और #हटल #म #ल #सलफ #Bhopal #News

Source link