0

भोपाल-बीना पैसेंजर ट्रेन दोबारा हो रही शुरू: सांची, सलामतपुर, विदिशा के यात्रियों को सुविधा; 2 महीने के लिए रद्द कर दिया गया था – Bhopal News

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 61631/61632 भोपाल-बीना-भोपाल पैसेंजर और गाड़ी संख्या 11605/11606 भोपाल-बीना-भोपाल एक्सप्रेस की सेवाओं को 14 जनवरी से पुनः बहाल करने का निर्णय लिया है। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों

.

यात्रा सुविधा और स्थानीय विकास को बढ़ावा

रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति, पश्चिम मध्य रेल मंडल भोपाल के सदस्य कमलेश सेन ने कहा कि, इन ट्रेनों की सेवा पुनः शुरू होने से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इस निर्णय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय सांसदों,और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, लता वानखेड़े और विदिशा विधायक मुकेश टंडन का आभार व्यक्त किया।

महाकुंभ के चलते असुविधा का दौर

इससे पहले प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों को प्रयागराज भेजने का निर्णय लिया था। इसके चलते बीना-भोपाल रेलखंड पर चलने वाली मेमू ट्रेन को दो महीने के लिए रद्द कर दिया गया था। इस निर्णय से भोपाल, रायसेन, सांची, सलामतपुर, दीवानगंज और आसपास के क्षेत्रों के दैनिक यात्रियों, छात्रों, व्यापारियों और प्रशासनिक कर्मचारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। अब ट्रेनों की पुनर्बहाली से इन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fbhopal-bina-passenger-train-started-again-134287801.html
#भपलबन #पसजर #टरन #दबर #ह #रह #शर #सच #सलमतपर #वदश #क #यतरय #क #सवध #महन #क #लए #रदद #कर #दय #गय #थ #Bhopal #News