0

भोपाल में अवैध वसूली करते नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार: आरोपी के कब्जे से पुलिस लिखी बाईक,और मोबाइल फोन जब्त – Bhopal News

भोपाल की एमपी नगर पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को सोमवार की शाम को कोर्ट चौराहा से गिरफ्तार किया है। आरोपी एक दुकान संचालक से पैसों की मांग कर रहा था। जिसकी सूचना थाने में दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस लि

.

मोबाइल में यूपीआई द्वारा कई लोगों ने उसे पैसा भेजा इसके स्क्रीन शॉट पुलिस को मिले। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह रकम उसे ठगी का शिकार लोगों ने दी है कि अन्य तरीके से कमाई है।

एसीपी अक्षय चौधरी ने बताया कि आरोपी आनंद सेन (32) अशोका गार्डन में रहता है। उसके पास पुलिस की हर तरह की वर्दी है। रौब झाड़ने छुपकर पुलिस वाहनों के साथ सेल्फी लिया करता था। इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपलोड कर लेता था। बीते कई दिनों से एमपी नगर के अलग-अलग स्थानों से पुलिस की वर्दी में युवक द्वारा वसूली किए जाने की शिकायत मिल रही थी।

आरोपी आनंद सेन।

दो दिन पहले उसकी फोटो भी मिल गई। तब से उसकी सर्चिंग की जा रही थी। सोमवार को सूचना मिली की संदेही पुलिसकर्मी कोर्ट चौराहा पर एक दुकान संचालक से अवैध वसूली करने पहुंचा है। तत्काल टीम को मौके पर रवाना किया। उसे हिरासत में लिया। पहले तो आरोपी रसूख झाड़ने लगा। जब उससे वर्तमान तैनाती और विभाग से जुड़े सवालात किए गए तो उसने स्वीकार किया कि मैं नकली पुलिसकर्मी हूं। पैसा कमाने की लालच में वर्दी पहनकर लोगों से अवैध वसूली करता हूं।

छतरपुर में भी की वारदात

आरोपी छतरपुर में भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम देने की बात को स्वीकार कर चुका है। उसने कुल कितने लोगों से ठगी की, कब से वर्दी पहनकर ठगी कर रहा था। इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

#भपल #म #अवध #वसल #करत #नकल #पलसकरम #गरफतर #आरप #क #कबज #स #पलस #लख #बईकऔर #मबइल #फन #जबत #Bhopal #News
#भपल #म #अवध #वसल #करत #नकल #पलसकरम #गरफतर #आरप #क #कबज #स #पलस #लख #बईकऔर #मबइल #फन #जबत #Bhopal #News

Source link