0

भोपाल में आग की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत: रजाई पर गिरी बीड़ी से सुलगी थी आग; आधी रात दंपती चपेट में आए थे – Bhopal News

भोपाल के बिलखिरिया में आग की चपेट में आए बुजुर्ग ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। वे पैरालाइज्ड थे।

.

घटना 27 नवंबर की रात 9.30 बजे की है। 67 साल के कमल सिंह ने बीड़ी पीकर फेंकी, जो पास में ही सो रही पत्नी की रजाई पर जाकर गिरी। कई घंटे तक सुलगने के बाद इससे रजाई में आग लग गई। इससे वे और उनकी पत्नी बुरी तरह झुलस गए थे। कमरे से लपटें उठती देख पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग के भाई के परिवार और आसपास के लोगों ने किसी तरह से आग को बुझाया। झुलसे पति और पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया था।

थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन ने बताया कि बिलखिरिया में रहने वाले कमल सिंह के कोई संतान नहीं है। बीमार पति की देखभाल बुजुर्ग पत्नी करती थीं।

गहरी नींद में थे दंपती

बीड़ी से धीरे-धीरे आग सुलगी उधर बुजुर्ग दंपती नींद में आ चुके थे। इस बीच पूरा कमरा आग की चपेट में आ गया। आग में घिरे बुजुर्ग दंपती चीखने लगे। पड़ोस में रहने वाले भाई ने देर किए बिना दरवाजा तोड़ पानी डालकर आग बुझाई। फिर भाई-भाभी को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। दो दिन इलाज के बाद गुरुवार को कमल सिंह ने दम तोड़ दिया।

#भपल #म #आग #क #चपट #म #आए #बजरग #क #मत #रजई #पर #गर #बड़ #स #सलग #थ #आग #आध #रत #दपत #चपट #म #आए #थ #Bhopal #News
#भपल #म #आग #क #चपट #म #आए #बजरग #क #मत #रजई #पर #गर #बड़ #स #सलग #थ #आग #आध #रत #दपत #चपट #म #आए #थ #Bhopal #News

Source link