घटना कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है।
भोपाल में आग से झुलसी बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हादसा पूजा करते वक्त दीये की लौ से साड़ी में आग लगने से हुआ था। गंभीर अवस्था में महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। घटना 4 नवंबर शाम 7 बजे की है।
.
पुलिस के मुताबिक महिला उदेश ठाकुर (84) हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी कोहेफिजा में रहती थी। वह रोज की तरह घर पर पूजा कर रही थी। इसी दौरान जलते हुए दीपक से उनके साड़ी के पल्लू में आग लग गई। कुछ ही पलों में महिला आग से बुरी तरह से घिर गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। कुछ घंटों तक चले इलाज के बाद महिला ने दम तोड़ दिया।
यह खबर भी पढ़ें-
दीये से झुलसीं 90 साल की बुजुर्ग की मौत दिवाली की रात झुलसीं 91 साल की बुजुर्ग ने शुक्रवार को एम्स में दम तोड़ दिया। दिवाली की रात 31 अक्टूबर को दीये से उनकी साड़ी में आग लग गई थी। वे 70 फीसद तक झुलस गई थीं। इस साल भोपाल में बर्न केस के 15 मरीज एम्स, 13 मरीज जेपी और 24 मरीज हमीदिया पहुंचे। ज्यादातर मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 5 गंभीर मरीज भर्ती हैं। एम्स में एक 14 साल के बच्चे और एक 29 साल के युवक की एक – एक आंखों की रोशनी चली गई है। पटाखे की चपेट में आने से आंख गंभीर रूप से घायल हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
#भपल #म #आग #स #झलस #बजरग #महल #क #मत #पज #करन #क #दरन #दयस #सड़ #म #लग #आग #उपचर #क #दरन #तड़ #दम #Bhopal #News
#भपल #म #आग #स #झलस #बजरग #महल #क #मत #पज #करन #क #दरन #दयस #सड़ #म #लग #आग #उपचर #क #दरन #तड़ #दम #Bhopal #News
Source link