भोपाल की नई जेल रोड पर ई-रिक्शा पलटने से इंजीनियर की मौत हो गई। वहीं चालक को मामूली चोट आई है। इंजीनियर ममेरे भाई की शादी की शॉपिंग करने श्यामपुर से भोपाल आया था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है। र
.
रिजवान खान (22) पुत्र अजीज खान निवासी श्यामपुर जिला सीहोर इंजीनियर था। एक साल पहले ही उसने भोपाल के प्राइवेट कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी। 10 दिन पहले ही दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देकर लौटा था। 5 जनवरी को श्यामपुर में ही रहने वाले उसके ममेरे भाई का निकाह होना है।
इस कार्यक्रम के बाद उसका नौकरी ज्वाइन करने का प्लान था। शनिवार की शाम को 5 बजे गांव से बस में सवार होकर भोपाल आया था। गांधी नगर में करीब साढ़े सात बजे बस से उतरा। यहां से शादी की शापिंग करने के लिए भोपाल के इब्राहिमपुरा बाजार जाना था।
ई रिक्शा से करोंद तक जाने वाला था
गांधी नगर बस स्टैंड से युवक ई रिक्शा में सवार हुआ। इससे उसे करोंद में उतरना था। यहां से अन्य ऑटों में सवार होकर इब्राहीपुरा जाने का प्लान था। रास्ते में जेल रोड पर ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे रिजवान को अंदरूनी चोट आई। इलाज के दौरान देन रात अस्पताल की में उसकी मौत हो गई।
रिजवान ने यह रील अपने सोशल मीडिया पर जनवरी माह में पोस्ट की थी। जो बर्थ डे के दिन की बताई जा रही है।
परिवार का बड़ा बेटा था रिजवान
रिजवान के पिता गांव में ही टू व्हीलर वाहनों का गैरेज संचालित करते हैं। उससे छोटा एक भाई और दो बहने हैं। रिजवान बड़े शहर में रहकर अपना करियर आगे बढ़ाना चाहता था। इसके लिए उसने दिल्ली की एक कंपनी में इंटरव्यू भी दे दिया था। जहां उसका प्लेसमेंट हो चुका था और ऑफर लेटर भी मिल गया था। भाई की शादी के बाद उसने ज्वाइनिंग की डेट ले रखी थी। इससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
#भपल #म #ईरकश #पलट #इजनयर #क #मत #भई #क #शद #क #लए #शपग #करन #आय #थ #जल #पर #रड #पर #हआ #हदस #Bhopal #News
#भपल #म #ईरकश #पलट #इजनयर #क #मत #भई #क #शद #क #लए #शपग #करन #आय #थ #जल #पर #रड #पर #हआ #हदस #Bhopal #News
Source link