0

भोपाल में एमडी ड्रग बनाने का रा मटेरियल जब्त: तैयार होने पर होती 300 करोड़ रुपए कीमत, एनसीबी दिल्ली ने की थी कार्रवाई – Bhopal News

भोपाल के रापड़िया चौराहे पर स्थित इस दुकान में पुलिस ने कार्रवाई की है।

भोपाल में 5 अक्टूबर को पकड़ी गई सिंथेटिक ड्रग फैक्ट्री से जुड़ी एक दुकान का मंगलवार को ताला तोड़ा गया। एसीपी मिसरोद के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में दुकान में केमिकल के भरे हुए ड्रम में कई संदिग्ध वस्तुएं पाई गई। दुकान का ताला विष्णु पाटीदार के सामने तुड

.

जानकारी के मुताबिक रेड के दौरान गिरफ्तार आरोपी अमित चतुर्वेदी ने यह दुकान रापड़िया निवासी विष्णु पाटीदार से किराए पर ली थी। जो शुभम वेयर हाउस के सामने गणेश मार्केट रापड़िया चौराहे पर है। यहां वह देर रात कुछ सामान गाड़ी से बगरोदा फैक्ट्री में ले जाया करता था।

दुकान में मिली ये वस्तुएं

1600 लीटर एसीटोन
1000 लीटर टोलविन
100 लीटर एचसीएल
200 किग्रा

सोडियम कार्बोनेट पाउडर

240 लीटर सॉल्वेंट
40 किग्रा सोडियम कार्बो
42 बॉटल ब्रोमिन
20 लीटर द्रव्य
50 किग्रा

मैथलामिन हाइड्रोक्लोरिड

50 किग्रा लाइट सोडा ऐश
10 किग्रा

क्रिस्टल दानेदार पाउडर

10 लीटर अन्य द्रव्य

यह खबर भी पढ़ें…

भोपाल में 1800 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रविवार शाम को कोर्ट में पेश किया गया।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की एमडी ड्रग्‍स बरामद हुई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और एटीएस गुजरात ने मिलकर शनिवार को एक फैक्ट्री में रेड की, जहां ड्रग्स बनाई जा रही थी। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

#भपल #म #एमड #डरग #बनन #क #र #मटरयल #जबत #तयर #हन #पर #हत #करड़ #रपए #कमत #एनसब #दलल #न #क #थ #कररवई #Bhopal #News
#भपल #म #एमड #डरग #बनन #क #र #मटरयल #जबत #तयर #हन #पर #हत #करड़ #रपए #कमत #एनसब #दलल #न #क #थ #कररवई #Bhopal #News

Source link