0

भोपाल में एमपी माइनिंग कॉन्क्लेव आज से: 600 कंपनियों को इन्विटेशन; रिलायंस, अडाणी, बिरला जैसे बड़े ग्रुप भी आएंगे – Bhopal News

Share

भोपाल में गुरुवार से दो दिन एमपी माइनिंग कॉन्क्लेव होने जा रही है। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में यह कॉन्क्लेव होगी। देश भर के माइनिंग सेक्टर के इन्वेस्टर और दूसरे राज्यों के खनिज विभाग के अधिकारी इसमें शामिल होंगे। इस कॉन्क्लेव में देश-व

.

सिंगरौली जिले में सोने का भंडार मिला है। पहली बार मध्यप्रदेश में सोने की खदान आवंटित की गई है, साथ ही दूसरे खनिज जैसे- लाइमस्टोन, मैंगनीज, ग्रेफाइट, वैनेडियम के लिए भी निवेशकों को LOI (लेटर ऑफ इंटेंट) आवंटित किए जाएंगे। कॉन्क्लेव में कोल, पेट्रोलियम, हाइड्रोकार्बन के क्षेत्र में फ्यूचर की संभावनाओं पर प्रजेंटेशन दिया जाएगा।

कॉन्क्लेव में रिलायंस, अडाणी, बिरला ग्रुप, जेएमएस, जेके सीमेंट, टेरेक्स, मेट्सो, लियूगॉन्ग, सैंडविक, जेसीबी, टाटा स्टील, हुंडई कंस्ट्रक्शन जैसे बड़े औद्योगिक घराने शामिल होंगे।

माइनिंग कॉन्क्लेव कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगी। बुधवार देर रात तक इसके लिए तैयारियां चलती रहीं।

CS करेंगे खनिज प्रदर्शनी का उद्घाटन कॉन्क्लेव में मुख्य सचिव अनुराग जैन की-नोट पर जानकारी देंगे और मध्यप्रदेश के खनिज संसाधनों पर केंद्रित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। कॉन्क्लेव के शुरुआती सत्र में खनिज संसाधन, निवेश के अवसरों, पेट्रोलियम और हाइड्रोकार्बन क्षेत्र की संभावनाओं पर प्रस्तुति दी जाएगी।

तकनीकी-सत्रों में खनन सुरक्षा, स्मार्ट तकनीक, डिजिटिलाइजेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) के उपयोग पर चर्चाएं होंगी। ड्रोन तकनीक और खदानों के डिजिटल समाधान पर भी एक्सपर्ट चर्चा करेंगे। प्लानिंग-सेशन में कोयला, ऊर्जा, चूना पत्थर, सीमेंट उद्योग, मिनरल-बेनेफिकेशन और एम-सैंड जैसे सब्जेक्ट्स पर विचार-विमर्श होगा।

प्राइमरी सेशन में खनिज विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला ‘मध्यप्रदेश माइनिंग कॉन्क्लेव 2024’ पर जानकारी देंगे। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर प्रजेंटेशन देंगे। भारत सरकार की हाइड्रोकार्बन महानिदेशक डॉ. पल्लवी जैन गोविल, पेट्रोलियम और हाइड्रोकार्बन क्षेत्र की संभावनाओं पर चर्चा करेंगी। डेलॉयट के पार्टनर राजीव मैत्रा मध्यप्रदेश में खनिज क्षमता के उपयोग पर अपनी प्रस्तुति देंगे।

आज के कार्यक्रम

  • माइनिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन
  • विभिन्न राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस का प्रजेंटेशन
  • माइनिंग फील्ड में डिजिटिलाइजेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) के यूज पर टेक्निकल सेशन
  • स्टार्टअप्स पर चर्चा
  • संस्थानों के एक्सपर्ट्स का टेक्निकल सेशन

माइनिंग फील्ड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के यूज पर होगी चर्चा तकनीकी-सत्रों में आईआईटी हैदराबाद के विक्रम केवाई स्मार्ट तकनीक और माइन सेफ्टी पर चर्चा करेंगे। खनन क्षेत्र में डिजिटिलाइजेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) के उपयोग पर विमर्श किया जायेगा।

ड्रोन तकनीक, रिमोट मॉनिटरिंग, माइनिंग टेक्नोलॉजी में स्टार्ट-अप के लिए अवसर तथा खुली और भूमिगत खदानों के लिए डिजिटल समाधान पर विशेषज्ञों की महत्वपूर्ण प्रस्तुति होगी। रणनीतिक और तकनीकी-सत्रों में कोयला और ऊर्जा, चूना पत्थर और सीमेंट उद्योग, खनिज लाभकारीकरण (मिनरल बेनेफिशिएशन) और एम-सैंड एवं रेडी-मिक्स कंक्रीट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी।

#भपल #म #एमप #मइनग #कनकलव #आज #स #कपनय #क #इनवटशन #रलयस #अडण #बरल #जस #बड़ #गरप #भ #आएग #Bhopal #News
#भपल #म #एमप #मइनग #कनकलव #आज #स #कपनय #क #इनवटशन #रलयस #अडण #बरल #जस #बड़ #गरप #भ #आएग #Bhopal #News

Source link