0

भोपाल में करणी सेना का प्रदर्शन-सपा कार्यालय का पोस्टर फाड़ा: सांसद रामजी लाल का पुतला जलाया, राणा सांगा पर दिए बयान का विरोध – Bhopal News

सपा प्रदेश कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर फाड़ते करणी सेना परिवार के कार्यकर्ता

भोपाल के तुलसी नगर स्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर रविवार शाम करणी सेना परिवार के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ प्रदर्शन किया। करणी सेना परिवार के कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर फाड़कर अखिलेश यादव के खि

.

पुलिस के सामने फाड़ा पोस्टर, जलाया पुतला समाजवादी पार्टी मप्र के प्रदेश कार्यालय के सामने करणी सेना परिवार के करीब दो दर्जन कार्यकर्ता पहुंचे। और समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ नारेबाजी की। करणी सेना परिवार के कार्यकर्ताओं ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ भी आपत्तिजनक नारेबाजी की। सपा कार्यालय के सामने ही करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रामजी लाल सुमन का पुतला जलाया। इस दौरान मौके पर पुलिस कर्मी तमाशबीन बने खडे़ रहे।

सपा कार्यालय के सामने सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला जलाते करणी सेना परिवार के कार्यकर्ता

ऐसे बयान देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा- “राणा सांगा भारत के सबसे वीर शासक है और उन्होंने अपनी वीरता और तलवार के बल पर ये गौरव प्राप्त किया है। महाराणा सांगा जैसे महान व्यक्तित्व पर अपमानजनक टिप्पणी करना न केवल एक वीर योद्धा का अपमान है, बल्कि इतिहास में दर्ज उनके बलिदान और साहस का भी अपमान है। ऐसे महापुरुषों की गौरवशाली गाथा आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी।

करणी सेना परिवार सरकार से मांग करता है कि राष्ट्र नायकों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले गैर-जिम्मेदाराना वक्तव्य देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी हमारे महापुरुषों के सम्मान को ठेस पहुंचाने का दुस्साहस न कर सके।

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नरायण सिंह ने सपा सांसद को चुप कराने की कोशिश की, लेकिन वो चुप नहीं हो रहे थे।

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नरायण सिंह ने सपा सांसद को चुप कराने की कोशिश की, लेकिन वो चुप नहीं हो रहे थे।

सबसे पहले जानिए क्या है पूरा मामला सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में शुक्रवार को कहा- भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।

मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है।

रामजी लाल सुमन की 3 बड़ी बातें-

1- सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही

हमारे देश में जानबूझकर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। अभी होली का त्योहार था। हमने कहीं नहीं पढ़ा कि मुसलमान ने यह कहा हो कि हम सद्भावना बिगाड़ने चाहते हैं या होली के त्योहार में व्यवधान पैदा करना चाहते हैं। इसके बावजूद भी तमाम ऐसे बयान आए, जिससे समाज में दरार पैदा हुई। एक बिहार और एक उत्तर प्रदेश के विधायक हैं। इन लोगों ने कहा कि होली पर मुसलमान अपने घरों में कैद हो जाएं। यूपी के एक मंत्री ने कहा कि जिन्हें रंगों से दिक्कत है, वो हिंदुस्तान छोड़ दें।

2- देश में कानून का राज है या जंगलराज?

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पहले होली की अनुमति नहीं मिली थी, हालांकि बाद में मिल गई। इस दौरान एक जनप्रतिनिधि ने कहा था कि जो होली का विरोध करेगा, उसे ऊपर पहुंचा दूंगा। लेकिन बीजेपी का कोई बड़ा नेता इसका विरोध नहीं करता है। इसका मतलब यह है कि इस प्रकार के बयान को सरकारी संरक्षण प्राप्त है, या इनको ये भाषा अच्छी लगती है। ऐसी भाषा किसी भी देश की सेहत के लिए ठीक नहीं है। देश में कानून का राज है या जंगलराज?

3- क्या यह देश किसी के बाप का

क्या यह देश किसी के बाप का है? हिंदुस्तान में विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं। हिंदुस्तान की धरती पर जितना अधिकार हिंदू का है, उतना ही मुसलमान का भी है। राष्ट्रीय आंदोलन में सभी जातियों ने तिरंगे के नीचे एक कौम बनाई। आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के बेटे का अंग्रेजों ने सिर कलम कर दिया गया था। कटे सिर को बादशाह जफर के पास भेज दिया गया। अंग्रेजों ने कहा- दमदमे में दम नहीं है, खैर मांगो जान की…ऐ जफर, ठंडी हुई अब तेग हिंदुस्तान की। इस पर बूढ़े बादशाह जफर ने कहा था- गाजियों में बू रहेगी, जब तक ईमान की… तख्त ऐ लंदन तक चलेगी, तेग हिंदुस्तान की।

अब जानिए कौन हैं रामजी लाल सुमन

  • रामजी लाल सुमन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं।
  • 25 जुलाई 1950 को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र के बहरदोई गांव में जन्मे सुमन वर्तमान में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं।
  • मात्र 26 साल की उम्र में जनता पार्टी के टिकट पर फिरोजाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गए।
  • 1989 में जनता दल से फिरोजाबाद सीट जीती।
  • 1991 में चंद्रशेखर सरकार में वे श्रम, कल्याण, महिला कल्याण और बाल विकास जैसे मंत्रालयों के केंद्रीय राज्य मंत्री रहे।
  • 1992 में समाजवादी पार्टी के गठन के बाद वे मुलायम सिंह यादव के करीबी सहयोगी बने और 1996 से लगातार सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद पर हैं।
  • 1999 और 2004 में सपा के टिकट पर फिरोजाबाद से लोकसभा चुनाव जीते।
  • 2014 में वे हाथरस सीट से चुनाव लड़े, लेकिन हार गए।
  • 2024 में सपा ने उन्हें राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाया। वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं।
  • रामजी लाल सुमन और मुलायम सिंह यादव के बीच गहरी राजनीतिक और व्यक्तिगत करीबी रही है। सुमन को मुलायम का विश्वासपात्र माना जाता है।

यह खबर भी पढ़ें…

सपा सांसद बोले-हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद:आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों की गुलामी की, भाजपा बोली- ये सपा के संस्कार

सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा- भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।

राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन राज्यसभा में बोलते हुए।

राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन राज्यसभा में बोलते हुए।

मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है। रामजी लाल ने ये बातें शुक्रवार को राज्यसभा में कहीं।यहां पढ़ें पूरी खबर

#भपल #म #करण #सन #क #परदरशनसप #करयलय #क #पसटर #फड़ #ससद #रमज #लल #क #पतल #जलय #रण #सग #पर #दए #बयन #क #वरध #Bhopal #News
#भपल #म #करण #सन #क #परदरशनसप #करयलय #क #पसटर #फड़ #ससद #रमज #लल #क #पतल #जलय #रण #सग #पर #दए #बयन #क #वरध #Bhopal #News

Source link