शुक्रवार को नरसिंहपुर निवासी मुस्लिम युवक और एक हिंदू लड़की कोर्ट मैरिज करने के लिए से भोपाल की जिला कोर्ट पहुंचे थे। सूचना मिलते ही हिंदू संगठन कोर्ट परिसर पहुंचे और युवक की जमकर पिटाई कर दी। घटना की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Fri, 07 Feb 2025 10:05:55 PM (IST)
Updated Date: Fri, 07 Feb 2025 10:05:55 PM (IST)
HighLights
- कोर्ट मैरिज करने पहुंचे युवक की पिटाई
- युवती के परिजनों और संगठनों ने किया विरोध
- परिजनों ने युवक पर लगाया लव जिहाद का आरोप
नईदुनिया प्रतिनिधि, नरसिंहपुर: हिंदू युवती से कोर्ट मैरिज करने पहुंचे मुस्लिम युवक की कोर्ट में परिजनों और हिंदूवादी संगठनों ने पिटाई कर दी। नरसिंहपुर के रहने वाला युवक भोपाल में रहने वाली युवती से कोर्ट मैरिज करने जा रहा था, जिसको लेकर मकर बवाल हुआ।
मामला भोपाल स्थित जिला न्यायालय का है, जहां शहजाद अहमद पिपरिया की एक हिंदू लड़की से शादी करने भोपाल आया था। दोनों ने कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन इसकी जानकारी कहीं से युवती के परिजनों और हिंदू संगठनों को लग गई।
संगठन के कार्यकर्ता भी कोर्ट परिसर में पहुंच गए और युवक से बहस करने लगे। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ा की संगठन के सदस्यों ने युवक को जमीन पर पटककर पिटाई कर दी।
युवक पर लगाए लव जिहाद के आरोप
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया। इसके बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक को जमकर पीटना शुरु कर दिया।
संगठन का आरोप है कि, नरसिंहपुर निवासी युवक डंपर चालक है। उसने बहला फुसला कर पहले तो लड़की के साथ अनैतिक संबंध बनाए, फिर उसे कोर्ट मैरिज करने के लिए भोपाल कोर्ट ले आया। उसके फोन में और भी कई हिंदू लड़कियों के नंबर मिले हैं।
पुलिस में दी है शिकायत
हिंदू संगठनों ने शहजाद अहमद पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने युवक और युवती दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने कहा कि हमें कोई शिकायत नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-muslim-youth-who-came-to-court-marriage-in-bhopal-girl-family-accused-of-love-jihad-8379486
#भपल #म #करट #मरज #करन #पहच #मसलम #यवक #क #पटई #यवत #क #परजन #न #लगय #लव #जहद #क #आरप
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-muslim-youth-who-came-to-court-marriage-in-bhopal-girl-family-accused-of-love-jihad-8379486