0

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन आज: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो घंटे रहेंगे मौजूद, निवेशकों से चर्चा भी करेंगे – Bhopal News

समिट के पहले दिन सोमवार को 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव और एमओयू हुए।

भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में चल रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का आज समापन होगा। समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन किया था। इसमें अड

.

आज शाम को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन में सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ मध्यप्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी और इन्वेस्टर्स भी मौजूद रहेंगे।

सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर गौतम अडाणी, आचार्य बालकृष्ण ने निवेश पर चर्चा की।

सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर गौतम अडाणी, आचार्य बालकृष्ण ने निवेश पर चर्चा की।

पहले दिन 22 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के पहले दिन सोमवार को 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव और एमओयू हुए हैं। इससे प्रदेश में 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार मिलेंगे। अकेले रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 5 लाख 21 हजार 279 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव और एमओयू हुए। एनएचएआई के साथ एक लाख करोड़ का एमओयू हुआ है। इससे 4010 किलोमीटर सड़क परियोजनाओं पर काम होगा।

अडाणी ग्रुप 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज बायोफ्यूल में 60 हजार करोड़ का निवेश करेगी। हिंडाल्को ग्रुप सिंगरौली में 15 हजार करोड़ का प्लांट लगाने जा रहा है। अवादा ग्रुप ने 50 हजार करोड़ से 8000 मेगावाट का सोलर विंड पावर और बैटरी प्रोजेक्ट लगाने की इच्छा जताई। वहीं, सागर ग्रुप टेक्सटाइल सेक्टर में ढाई हजार करोड़ का निवेश करेगा।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

पहले दिन 13.43 लाख नौकरियों के करार

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन 22.50 लाख करोड़ के निवेश बड़े प्रस्ताव मिले हैं। इससे 13.43 लाख नौकरियों की उम्मीद बंधी है। हालांकि ये नौकरियां निवेश प्रस्तावों के जमीन पर उतरने के बाद मिलेंगी। सरकार की तरफ से ये आंकड़े जारी किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर…

#भपल #म #गलबल #इनवसटरस #समट #क #समपन #आज #कदरय #गह #मतर #अमत #शह #द #घट #रहग #मजद #नवशक #स #चरच #भ #करग #Bhopal #News
#भपल #म #गलबल #इनवसटरस #समट #क #समपन #आज #कदरय #गह #मतर #अमत #शह #द #घट #रहग #मजद #नवशक #स #चरच #भ #करग #Bhopal #News

Source link