0

भोपाल में घरेलू सामान के बीच गांजा खपाने वाले अरेस्ट: बाइक मॉडिफाई कर ड्रम में छिपाकर कर रहे थे सप्लाई; 27 किलो गांजा बरामद – Bhopal News

क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन तस्करों को दबोचा है।

भोपाल में गांजा खपाने आए तीन तस्करों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। आरोपी बाइक से गांजा खपाने का काम करते थे। ऑर्डर पर डिलीवरी देने निकले थे, घरेलू सामान के साथ ड्रम में गांजे को छिपाकर रखा गया था।

.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो बाइकों पर सवार नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 27 किलो गांजा मिला है। आरोपी गांजा किसे देने वाले थे, कैसे लाते थे। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने शाहपुरा क्षेत्र में तस्करों की घेराबंदी की। एक पार्किंग के टीन शेड के नीचे तीनों तस्कर खड़े मिले। पूछताछ के बाद टीम ने ड्रमों की तलाशी ली। नीले रंग के दो ड्रमों में 27 किलो गांजा निकला।

ट्रेन में छिपाकर लाते थे गांजा

तस्करों की पहचान तारा सिंह भाटिया और दीपक टाकिया के रूप में हुई। तीसरा नाबालिग तस्कर भी भोपाल का रहने वाला है। पूछताछ में तस्करों ने टीम को बताया कि गांजे की खेप ओडिशा से ट्रेन के रास्ते लाई गई है। गांजा की सप्लाई कहां होना थी?। क्राइम ब्रांच यह पता कर रही है।

जानिए कैसे छिपाते थे गांजा

अधिकारियों ने बताया कि, ड्रम रखने के लिए बाइक मॉडिफाई कराई गई थी। तीनों तस्करों ने ऐसा हुलिया बनाया ताकि लोगों को लगे वह गृहस्थी का सामान ले जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच तीनों का आपराधिक रिकॉर्ड तलाश रही है।

#भपल #म #घरल #समन #क #बच #गज #खपन #वल #अरसट #बइक #मडफई #कर #डरम #म #छपकर #कर #रह #थ #सपलई #कल #गज #बरमद #Bhopal #News
#भपल #म #घरल #समन #क #बच #गज #खपन #वल #अरसट #बइक #मडफई #कर #डरम #म #छपकर #कर #रह #थ #सपलई #कल #गज #बरमद #Bhopal #News

Source link