0

भोपाल में चाकू की नोक पर 2 लाख की लूट: रचना टावर के पास अकाउंटेंट के साथ वारदात, घेराबंदी के बाद भी नहीं मिले बदमाश – Bhopal News

राजधानी के गोविंदपुरा इलाके में शनिवार शाम चार नकाबपोश बदमाशों ने सरेराह एक अकाउंटेंट से चाकू की नोक पर 2 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया। घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की, लेकिन अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है।

.

रेकी के बाद दी गई वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, नेताजी इन्क्लेव चूनाभट्टी निवासी दीपेश जोशी (46) बंसल वन कंपनी में अकाउंटेंट हैं। औद्योगिक क्षेत्र अशोका गार्डन स्थित कंपनी के वर्कशॉप में हर शनिवार को कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया जाता है। शनिवार शाम को दीपेश रानी कमलापति स्थित कार्यालय से 2 लाख रुपए लेकर वर्कशॉप की ओर निकले थे।

2 बाइक पर 4 बदमाश आए थे

जब वह रचना टॉवर स्थित अग्रवाल स्वीट्स के पास पहुंचे, तभी दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने चाकू अड़ाकर बैग छीन लिया और फरार हो गए। शोर मचाने पर जब तक लोग कुछ समझ पाते, बदमाश वहां से भाग चुके थे।

नकाबपोश होने से पहचान में दिक्कत

दीपेश ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने चेहरे पर नकाब पहना था, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया। डर के कारण उन्होंने कोई विरोध नहीं किया और बैग छोड़ दिया।

पुराने कर्मचारियों की जांच कर रही पुलिस

पुलिस का मानना है कि लुटेरों ने पहले से रेकी की थी और उन्हें पता था कि दीपेश हर शनिवार को पैसे लेकर निकलते हैं। पुलिस कंपनी के पुराने कर्मचारियों और अन्य संदिग्धों की जानकारी खंगाल रही है। फिलहाल, बदमाशों की तलाश जारी है।

#भपल #म #चक #क #नक #पर #लख #क #लट #रचन #टवर #क #पस #अकउटट #क #सथ #वरदत #घरबद #क #बद #भ #नह #मल #बदमश #Bhopal #News
#भपल #म #चक #क #नक #पर #लख #क #लट #रचन #टवर #क #पस #अकउटट #क #सथ #वरदत #घरबद #क #बद #भ #नह #मल #बदमश #Bhopal #News

Source link