0

भोपाल में जश्ने उर्दू कार्यक्रम में सूफी नृत्य: दोपहर में ओपन माइक और काव्य गोष्ठी; जानिए शहर में आज कहां-क्या खास – Bhopal News

हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

RKMP-जबलपुर समेत 15 ट्रेनों का नया शेड्यूल

  • 1 जनवरी 2025 से भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों के नंबर और टाइमिंग बदली गई है।
  • रेलवे ने रानी कमलापति-जबलपुर एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी किया है।
  • रेलवे नए साल में ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू करेगा। पढ़े पूरी खबर

भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए नया गेट

भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 की तरफ पार्सल ऑफिस के पास रेलवे ने नया गेट बनाया है। यहां से यात्री अंदर आ-जा सकेंगे।

  • स्टेशन में प्रवेश: होटल रेड-सी की ओर से प्लेटफॉर्म नंबर 6 की साइड स्टेशन में प्रवेश किया जाएगा।
  • स्टेशन से निकास: पार्सल कार्यालय गेट से बाहर निकलने की व्यवस्था की गई है।

आर्ट/कल्चर/ऐग्जीबिशन/ सभा

जश्ने उर्दू

  • शहर के गौहर महल में जश्ने उर्दू कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम में आज दोपहर 2 बजे ओपन माइक कार्यक्रम रखा गया है।
  • शाम 3:30 बजे एकल अभिनय और शाम 4:30 बजे व्याख्यान और काव्य गोष्ठी रखी गई है।
  • शाम 7:30 बजे सूफी नृत्य की प्रस्तुति होगी।

साइंस ऐग्जीबिशन

  • 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन इन दिनों रवींद्र भवन में चल रहा है। यहां साइंस के कई खास प्रोजेक्ट भी देखने को मिल रहे हैं। सुबह 10 बजे से होने वाला यह आयोजन 6 जनवरी तक चलेगा।

चित्र प्रदर्शनी

  • इन दिनों जनजातीय संग्रहालय में गोंड चित्रकार शांता भूरिया की पेंटिंग ऐग्जीबिशन चल रही है। रीता भूरिया का जन्म भोपाल (मध्यप्रदेश) में हुआ। उनके पिता विजय भूरिया निजी क्षेत्र में नौकरी करते हैं और माता शांता भूरिया भी भीली चित्रकला में जाना-पहचाना नाम हैं। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए आपको जनजातीय संग्रहालय का टिकट लेना होगा।

फिल्म प्रदर्शन

  • शौर्य स्मारक में सैन्य फिल्म ‘ऑन द ईस्टर्न फ्रंटियर’ का प्रदर्शन आज शाम 4 बजे किया जाएगा। फिल्म को देखने के लिए शौर्य स्मारक का एंट्री टिकट लेना होगा।
कैंपस

निफ्ट प्रवेश परीक्षा

  • राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा निफ्ट 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है।
  • इसके तहत निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जनवरी तक होगा।
  • लेट फीस के साथ आवेदन 9 जनवरी तक किए जा सकेंगे।
  • इसके बाद एप्लिकेशन में किसी तरह का बदलाव 10 से 12 जनवरी तक किया जा सकता है।
  • यह परीक्षा 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा के लिए एनटीए की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

काम की जरूरी लिंक्स

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fsufi-dance-in-jashne-urdu-program-134245625.html
#भपल #म #जशन #उरद #करयकरम #म #सफ #नतय #दपहर #म #ओपन #मइक #और #कवय #गषठ #जनए #शहर #म #आज #कहकय #खस #Bhopal #News