भोपाल के आरोग्य भारती सभागार में श्री सिद्धि ज्योतिष केंद्र-ओंकार पीठ द्वारा संचालित निःशुल्क ज्योतिष कक्षाओं का अष्टादश दीक्षांत समारोह 23 मार्च को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर 20 से अधिक विद्यार्थियों को उपाधि
.
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य श्री विष्णु राजौरिया और सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राजेश दुबे उपस्थित रहेंगे। सारस्वत अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित रमेश शर्मा शामिल होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गुफा मंदिर धाम के श्रीमद् जगद्गुरू राम कबीर द्वाराचार्य आदि वाराह पीठाधीश्वर स्वामी राम प्रवेश देवाचार्य महाराज करेंगे। इस दौरान 30 मार्च 2025 से शुरू होने वाले नए सत्र के लिए निःशुल्क ज्योतिष पाठ्यक्रम में प्रवेश का पंजीयन भी प्रारंभ किया जाएगा।
#भपल #म #जयतष #पठयकरम #क #दकषत #समरह #मरच #क #स #अधक #वदयरथय #क #मलग #उपधय #मतर #रकश #शकल #हग #मखय #अतथ #Bhopal #News
#भपल #म #जयतष #पठयकरम #क #दकषत #समरह #मरच #क #स #अधक #वदयरथय #क #मलग #उपधय #मतर #रकश #शकल #हग #मखय #अतथ #Bhopal #News
Source link