0

भोपाल में ट्रंप सरकार के खिलाफ प्रदर्शन: हाथों में जंजीर पहनकर पहुंचे पटवारी; बोले-देश ने मोदी पर भरोसा किया, बदले में धोखा मिला – Bhopal News

अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट कर 5 फरवरी को यूएस मिलिट्री का C-17 प्लेन अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। इन सभी के हाथ-पैर बेड़ियों और जंजीरों से बांधे गए थे। इस घटना के खिलाफ कांग्रेस ने भोपाल में प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल शहर और ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के प्रदर्शन में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर अंबेडकर प्रतिमा के पास हाथों में जंजीरें बांधकर विरोध जताया। प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी पटेल, सिद्धार्थ राजावत, अभिनव बरोलिया और नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता ज़की सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेरिका की ट्रंप सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।

ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेरिका और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए नारेबाजी करते नजर आए। तख्तियों पर लिखा था— ‘हर हिंदुस्तानी का स्वाभिमान यही, न्याय दो, जंजीर नहीं’ और ‘हथकड़ियों में कैद भारत का युवा, 56 इंची सीना कहां गया?’

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेरिका की कार्रवाई और केंद्र सरकार की चुप्पी पर नाराजगी जताई और इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जीतू पटवारी हाथों में जंजीरें डालकर बोर्ड ऑफिस पहुंचे।

पटवारी बोले- मोदी की बात पर देश ने भरोसा किया, बदले में धोखा मिला

अमेरिका द्वारा भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट कर बेड़ियों में बांधकर भेजे जाने के मामले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने देश को जो सपने दिखाए, उस पर लोगों ने भरोसा किया। मोदी ने कहा था कि भारत दुनिया का नंबर वन देश बनेगा और दुनिया की सबसे बड़ी शक्तियां भारत के सामने नतमस्तक होंगी। उन्होंने यह भी वादा किया था कि जो भगोड़े देश का धन लेकर भाग गए हैं, उन्हें वापस लाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

पटवारी ने कहा कि 10 साल बाद जब लोग मोदी के वादों पर यकीन कर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि देश के नागरिकों को किस तरह से अपमानित किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी के सबसे करीबी मित्र ट्रंप ने जब अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में भारतीयों का कितना अपमान किया। भारतीय संस्कृति और संविधान में अपराधियों को भी अपनी बात रखने का अवसर दिया जाता है, लेकिन इस मामले में भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।

हाथों में जंजीरें पहनकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।

हाथों में जंजीरें पहनकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।

मालवाहक विमान से भारतीय नागरिकों को छोड़ा गया

पटवारी ने कहा कि ट्रंप सरकार ने दुनिया में भारत के नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक मालवाहक विमान में लोगों को भरकर उन्हें यातनाएं दी गईं और फिर उन्हें हथकड़ी पहनाकर भारत के एयरपोर्ट पर छोड़ दिया गया। यह घटना भारत के लिए तो शर्मनाक है ही, बल्कि मोदी सरकार के लिए भी यह अत्यंत अपमानजनक है।

पटवारी ने कहा कि इस घटना से भारतीय नागरिकों का जो अपमान हुआ, उसने मोदी सरकार का असली चेहरा सामने ला दिया है।

यूक्रेन का युद्ध रुकवाने वालों के राज में भारतमाता का अपमान हुआ

पटवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन युद्ध की मध्यस्थता का दावा करते हुए यह कहा था कि “पापा ने युद्ध रुकवा दिया,” लेकिन उसी “पापा” की सरकार में हमारे देश के नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ 104 नागरिकों का अपमान नहीं है, बल्कि यह पूरे भारतमाता का अपमान है।

पटवारी ने आरोप लगाया कि इस सरकार के दौरान महिलाओं और बच्चों सहित भारतीय नागरिकों के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार हुआ है, जो पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार की कूटनीति और विदेश नीति की विफलता को उजागर करता है। किसी भी देश ने आज तक भारत के नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जैसा कि अमेरिका ने मोदी सरकार के तहत भारतीय नागरिकों के साथ किया, जिन्हें 40 घंटे तक हथकड़ी में रखा गया।

#भपल #म #टरप #सरकर #क #खलफ #परदरशन #हथ #म #जजर #पहनकर #पहच #पटवर #बलदश #न #मद #पर #भरस #कय #बदल #म #धख #मल #Bhopal #News
#भपल #म #टरप #सरकर #क #खलफ #परदरशन #हथ #म #जजर #पहनकर #पहच #पटवर #बलदश #न #मद #पर #भरस #कय #बदल #म #धख #मल #Bhopal #News

Source link