भोपाल के कोहेफिजा इलाके में शुक्रवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने चार वाहन चालकों को टक्कर मार दी। सभी वाहन चालक लालघाटी स्थित सिग्नल पर ग्रीन लाइट होने का इंतजार कर रहे थे। सोमवार को घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक फरियादी परवेज खान की शिकायत पर केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के समय बहनोई इमरान के साथ कलेक्ट्रेट रोड से हलालपुर जा रहे थे। लालघाटी स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर रुके, तभी पीछे से तेज रफ्तार में ट्रक आया। ट्रक देख हम दोनों गाड़ी से कूद गए। स्कूटर ट्रक के नीचे आ गया। हमारे पैरों में चोट आई।
हादसे के बाद सड़क पर पड़ा क्षतिग्रस्त वाहन।
एक युवक गंभीर रूप से घायल
फिर तेज रफ्तार ट्रक ने सिग्नल पर खड़े एक्टिवा सवार को चपेट में ले लिया। टक्कर से स्कूटर सवार नरेंद्र शर्मा गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में नरेंद्र का बेटा शिवांश कोहेफिजा थाने शिकायत करने पहुंचा।
#भपल #म #टरक #न #चर #वहन #क #टककर #मर #ललघट #सगनल #पर #रड #लइट #खलन #क #इजतर #कर #रह #थ #Bhopal #News
#भपल #म #टरक #न #चर #वहन #क #टककर #मर #ललघट #सगनल #पर #रड #लइट #खलन #क #इजतर #कर #रह #थ #Bhopal #News
Source link