भोपाल के टीटी नगर इलाके में आधा दर्जन बदमाशों ने दुकान में घुसकर कारोबारी पर हमला कर दिया। तलवार डंडे और रॉड से लैस बदमाशों को देख दुकानदार ने दूसरी दुकान में घुसकर जान बचानी चाही, आरोपियों ने उसे वहां भी पीटा। हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है।
.
पुलिस के मुताबिक फरियादी आशीष अहिरवार जवाहर चौक में फोटो कॉपी की दुकान का संचालन करता है। पूर्व में उसने इलाके के बदमाश बाली के गुर्गे के साथ अपने साथी के साथ मिलकर मारपीट की थी। इसी का बदला लेने की नीयत से बुधवार को बाली, उसका साथी चीनू अपने आधा दर्जन गुर्गों के साथ आशीष की शॉप पर पहुंचे। आशीष कुछ कर पाता इससे पहले ही आरोपियों ने हमला कर दिया।
जान बचाने के प्रयास में भागा तो दूसरे की दुकान में घुसकर भी पीटा
आशीष हमले से बचने के लिए दूसरे की दुकान में घुस गए। यहां उसके साथ जमकर मारपीट की जाने लगी। हथियारबंद बदमाश चेहरों को नकाब से छिपाए हुए थे। हथियारों के डर से अशीष को किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं की। सारा घटनाक्रम कैमरों में कैद हो गया है।
6 दिन पहले हुआ था विवाद
अशीष ने 6 दिन पहले स्मार्ट सिटी रोड पर साथियों के साथ बाली के साथी को पीटा था। इसका घटनाक्रम भी सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ था। इसी हमले का बदला लेने की नीयत से आशीष को पीटा गया है।
जान बचाने आशीष पड़ोस की दुकान में घुसा तो अंदर घुसकर पीटा।
थाना प्रभारी बोले आरोपियों की तलाश शुरू की
टीटी नगर थाने के प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि दुकानदार आशीष की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। दोनों नामजद आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द दोनों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इसके बाद उनके साथियों की पहचान की जाएगी और उन्हें भी गिरफ्तार करेंगे।
#भपल #म #दकन #म #घसकर #करबर #पर #जनलव #हमल #VIDEO #तलवर #डड #स #लस #आध #दरजन #बदमश #न #अचनक #कय #हमल #Bhopal #News
#भपल #म #दकन #म #घसकर #करबर #पर #जनलव #हमल #VIDEO #तलवर #डड #स #लस #आध #दरजन #बदमश #न #अचनक #कय #हमल #Bhopal #News
Source link