0

भोपाल में दुर्गोत्सव चल समारोह की तैयारियां पूरी: भारत टॉकीज से होगा आरंभ, समीक्षा बैठक में जुटे प्रशासनिक अधिकारी – Bhopal News

पुलिस, जिला प्रशासन एवं हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने चल समारोह मार्ग का निरीक्षण किया।

आगामी 13 अक्टूबर (रविवार) को निकलने वाला दुर्गोत्सव चल समारोह इस वर्ष भारत टॉकीज चौराहे से प्रारंभ होगा। बुधवार को पुलिस, जिला प्रशासन और हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने चल समारोह के मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम की सफ

.

अधिकारियों ने दिए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश।

अधिकारियों के महत्वपूर्ण निर्देश

डीसीपी रियाज इकबाल और एसडीएम आशुतोष शर्मा ने नगर निगम के अपर कमिश्नर के साथ मिलकर चल समारोह मार्ग के गड्ढे भरवाने, सभी कट पॉइंट पर पीडब्ल्यूडी द्वारा बैरिकेड्स लगाने, पीने के पानी की व्यवस्था, स्वागत मंचों को पीछे हटाने, विभिन्न खंबों पर अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगाने, लटकते तारों को ऊपर करवाने और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल लगाने के निर्देश दिए।

चल समारोह की तैयारियों में जुटे अधिकारियों ने इस आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

चल समारोह की तैयारियों में जुटे अधिकारियों ने इस आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

इस मौके पर एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित, हिंदू उत्सव समिति के सदस्य संतोष साहू, प्रमोद नेमा, अरुण अग्रवाल, नारायण सिंह कुशवाहा, निहाल साहू, शिव यादव सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

#भपल #म #दरगतसव #चल #समरह #क #तयरय #पर #भरत #टकज #स #हग #आरभ #समकष #बठक #म #जट #परशसनक #अधकर #Bhopal #News
#भपल #म #दरगतसव #चल #समरह #क #तयरय #पर #भरत #टकज #स #हग #आरभ #समकष #बठक #म #जट #परशसनक #अधकर #Bhopal #News

Source link