बच्ची काव्या छत की बालकिनी से गिर गई।
भोपाल के बजरिया इलाके में 16 महीने की बच्ची छत की बालकनी से गिर गई। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने चेक करने के बाद में मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना शनिवार की दोपहर की है।
.
पुलिस के मुताबिक काव्या पिता नारायण साहू (16) माह प्रशांत नगर सेमराकलां बजरिया की मां का शुक्रवार दोपहर को मायके से कॉल आया। मां बात करते हुए घर की दूसरी फ्लोर पर पहुंच गई।
उन्होंने ध्यान नहीं दिया गया कि पीछे से बच्ची भी सीढ़ियां चढ़ती हुई दूसरी मंजिल पर पहुंच गई। मां बात करने के बाद सास के पास चली गई। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि बच्ची छत पर है।
तभी बच्ची रेलिंग से नीचे झांकने के प्रयास में गिर गई। तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
#भपल #म #दसर #मजल #स #गर #महन #क #मसम #म #क #पछ #छत #पर #गई #थ #रलग #स #नच #झक #रह #थ #तब #हआ #हदस #Bhopal #News
#भपल #म #दसर #मजल #स #गर #महन #क #मसम #म #क #पछ #छत #पर #गई #थ #रलग #स #नच #झक #रह #थ #तब #हआ #हदस #Bhopal #News
Source link