0

भोपाल में दो वाहनों की टक्कर के बाद फायरिंग: एक युवक घायल, आरोपी ने आधा किलोमीटर पीछा कर गोली मारी – Bhopal News

भोपाल के निशातपुरा इलाके में एक्टिवा और बाइक की मामूली टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों वाहन चालकों के बीच कहासुनी हुई। राहगीरों ने मामले को शांत कराया। बाइक सवार अपने रास्ते जाने लगे। आरोपी एक्टिवा सवार ने पीछा किया और संस्कार गार्डन के पास बाइक सवार युव

.

जांच अधिकारी प्रेमनारायण ने बताया कि करोंद निवासी मोहम्मद जाहिद उर्फ कल्लू (33) टेलरिंग का काम करता है। बुधवार दोपहर वह घर से सब्जी मंडी के लिए निकला था। रास्ते में एक स्टोर के पास सामने से आया एक्टिवा सवार उसकी बाइक से टकरा गया। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। नौबत हाथापाई तक आ पहुंची। इस बीच एक्टिवा सवार ने डिक्की खोली। इसमें हथियार रखा देख जाहिद ने बाइक दौड़ा दी। बदमाश ने आधा किमी पीछा कर फायर किया। पीछे से चली गोली जाहिद के दाएं कंधे से आर-पार हो गई। गोली लगते ही जाहिद सड़क पर गिरा। इससे उसके शरीर पर और भी चोट आई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोली का खोल दिखाते जांच अधिकारी।

रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस

गोली मारने के बाद बदमाश जिस रास्ते से भागा। पुलिस उस रास्ते के सीसीटीवी फुटेज देख रही है। फुटेज में आए एक्टिवा नंबर एमपी 04 जेडआर 2061 के आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है। गोली चलाने के बाद बदमाश को भागते हुए आसपास के लोगों ने देखा है। बदमाश की लोकेशन ट्रेस करने पुलिस तकनीकी टीमों की मदद ले रही है।

निशातपुरा इलाके में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक फरार हो गया।

निशातपुरा इलाके में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक फरार हो गया।

फरियादी बोला आखिरी बार गन निकालते देखा

फरियादी जाहिद के मुताबिक उनका दोस्त भानपुर में चाय की होटल चलाता है। उससे मिलने के लिए बुधवार को गया था। बाद में दोनों शाइन बाइक पर सवार होकर मंडी की ओर जा रहे थे। पीपुल्स मॉल के सामने से नई मंडी की ओर जाने वाली सड़क पर मुड़ रहे थे। तभी एक एक्टिवा से गाड़ी की टक्कर हुई। इसी बात को लेकर बहस हुई, मामला शांत भी हो गया। बाद में हम पास में स्थित पेट्रोल पंप के साइड से संस्कार गार्डन वाली सड़क की ओर चले गए।

गार्डन के करीब मैंने पीछे मुड़कर देखा, आरोपी चालक पीछा कर रहा था। करीब आधा किले मीटर तक उसने पीछा किया और मेरे सामने ही साइड बैग से कट्‌टा निकाला। मैंने यह बात अपने दोस्त को बताई। इसी बीच आरोपी ने फायर कर दिया। गोली मेरे कंधे को चीरती हुई निकली। इससे मैं गिर गया। लोगों ने उठाया। आरोपी चालक भाग निकला। मैं उसे पहले से नहीं जानता था, विवाद भी कोई खास नहीं था।

#भपल #म #द #वहन #क #टककर #क #बद #फयरग #एक #यवक #घयल #आरप #न #आध #कलमटर #पछ #कर #गल #मर #Bhopal #News
#भपल #म #द #वहन #क #टककर #क #बद #फयरग #एक #यवक #घयल #आरप #न #आध #कलमटर #पछ #कर #गल #मर #Bhopal #News

Source link