0

भोपाल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन: भोजपुर मंदिर में 20 हजार श्रद्धालु पहुंचे; वन विहार-बोट क्लब में भी टूरिस्टों का जमावड़ा – Bhopal News

भोपाल से 29 किमी दूर भोजपुर में दोपहर तक 20 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

भोपाल में न्यू ईयर लोग जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं। पिकनिक स्पॉट हो या धार्मिक स्थल, सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी है। दोपहर 1.30 बजे तक भोजपुर स्थित शिव मंदिर में 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। वन विहार में सुबह से टूरिस्ट पहुंचे। बोट क्लब,

.

वीकैंड नहीं होने के बावजूद लोगों की भीड़ पिकनिक स्पॉटों पर है। सुबह से ही लोग धार्मिक स्थलों पर पहुंचे। इससे बिड़ला मंदिर, चूना भट्‌टी चौराहा स्थित काली मंदिर में भीड़ रही। वहीं, भोपाल से करीब 29 किमी दूर भाजपुर में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचे। दोपहर में भीड़ बढ़ गई है। यहां शाम तक श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे।

वन विहार में टिकट लेने के लिए कतार में लगे लोग।

यहां भी भीड़ अरेरा हिल्स पहाड़ी स्थित शौर्य स्मारक, सैर सपाटा, म्यूजियम में भी हजारों लोग पहुंच रहे हैं। वन विहार, बोट क्लब, और लेक व्यू में लोग परिवार समेत पहुंचे हैं। बड़ा तालाब में बोटिंग का मजा भी उठा रहे हैं।

वन विहार में एंट्री के लिए कतार में लोग वन विहार नेशनल पार्क में एंट्री करने के लिए दोनों ही गेट पर लोगों की भीड़ है। टिकट लेने के लिए वे लाइन लगाकर खड़े हैं। पार्क शाम तक खुला रहेगा। इसलिए दोपहर 12 बजे से भीड़ बढ़ गई है।

बोट क्लब में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।

बोट क्लब में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।

शाम को भीड़ बढ़ेगी इन स्पॉटों पर शाम को भीड़ बढ़ने की संभावना है। इसके चलते पुलिस ने भी बैरिकेडिंग समेत अन्य व्यवस्थाएं की है।

#भपल #म #नय #ईयर #सलबरशन #भजपर #मदर #म #हजर #शरदधल #पहच #वन #वहरबट #कलब #म #भ #टरसट #क #जमवड़ #Bhopal #News
#भपल #म #नय #ईयर #सलबरशन #भजपर #मदर #म #हजर #शरदधल #पहच #वन #वहरबट #कलब #म #भ #टरसट #क #जमवड़ #Bhopal #News

Source link