0

भोपाल में पिता के सामने बेटे को बस ने कुचला: दौड़कर सड़क पार करते समय हुआ हादसा; रोक पाते इससे पहले बस की चपेट में आ गया – Bhopal News

भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में बुधवार दोपहर सिटी बस की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक दौड़कर सड़क को पार करने का प्रयास कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद आरोपी चालक और परिचालक मौके से भाग

.

थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि विदिशा निवासी नवल कुशवाह बुधवार को बेटे शिवजीत ​(24) का चेकअप कराने भोपाल के प्राइवेट अस्पताल आए थे। इलाज के बाद दामाद और परिवार के अन्य सदस्यों ने खाना खाने का कहा। यह सभी अस्पताल से बाहर निकले।

उसी समय सड़क पार करने के लिए शिवजीत ने दौड़ लगाई। पिता ने उसे पीछे से पकड़ा। तब तक शाहजहांनाबाद की ओर से आ रही सिटी बस उस पर चढ़ गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल को बस के नीचे से निकाला और अस्पताल भेजा। यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

#भपल #म #पत #क #समन #बट #क #बस #न #कचल #दड़कर #सड़क #पर #करत #समय #हआ #हदस #रक #पत #इसस #पहल #बस #क #चपट #म #आ #गय #Bhopal #News
#भपल #म #पत #क #समन #बट #क #बस #न #कचल #दड़कर #सड़क #पर #करत #समय #हआ #हदस #रक #पत #इसस #पहल #बस #क #चपट #म #आ #गय #Bhopal #News

Source link