भोपाल में 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 17 से 21 फरवरी तक मध्यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में आयोजित हुई। राज्यपाल मंगु भाई पटेल की मौजूदगी में शुक्रवार की शाम को इसका समापन किया गया।
.
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने कहा कि अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पॉट प्रतियोगिता का आयोजन बहुत सराहनीय बात है। पांच दिवस आयोजन में उच्च कोटि के साहसिक खेल कौशल का परिचय देने वाले पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की सभी टीमों के 565 महिला और पुरुष खिलाड़ियों को जिलों की राजधानी भोपाल में प्रथम नागरिक के रूप में आप सबका में स्वागत करता हूं। सफल आयोजन के लिए आयोजक और प्रतियोगिता में उत्साह से साथ भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं।
राज्यपाल ने कहा कि मुझे कहते हुए गर्व है कि, खेलों के प्रति आमजन के नजरिया में बड़ा बदलाव लाए हैं। पीएम मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट और खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नियुक्त दी जा रही है। खेलों के प्रोत्साहन के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विशेष प्रावधान कर मोदी जी ने देश में नए खेल संस्कृत का वातावरण बनाया है। उनके प्रयासों से खेलों में रोजगार के अनेक नए अवसर भी बनने लगे हैं। अब खेलों का दायरा सम्मान और करियर तक विस्तृत हो गया है।
राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने आगे कहा कि, खेलों से व्यक्तिगत विकास और चरित्र निर्माण के साथ ही जीवन की शिक्षा के महत्वपूर्ण सबक मिलते हैं। जो आगे चलकर जीवन के संघर्ष जिम्मेदारियां कठिन परिस्थिति और चुनौतियों पर विजय पाकर सफल बनने की प्रेरणा और संभाल बनता है। सभी खिलाड़ी सफलता के दौर में भी आत्म अनुशासन और विनम्रता को बनाए रखते हुए कमियों को दूर और कौशल को बेहतर बनाते जाए।
69 खिलाड़ियों में हुए हीट्स और रेपेचेज के मुकाबले
रोइंग 2000 मीटर में पुरुष वर्ग के 41 और महिला वर्ग के 28 खिलाड़ियों सहित कुल 69 खिलाड़ियों के मध्य हीट्स एवं रेपेचेज के रोमांचक मुकाबले संपन्न हैं। स्पर्धाओं में मध्य प्रदेश, असम, मणिपुर, बिहार, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, ओडिशा, केरल, सीआरपीएफ, एसएसबी, बीएसएफ, असम राइफल्स, आईटीबीपी एवं चंडीगढ की 20 टीमें शामिल हुई थी।
रोइंग 2000 मीटर की हीट्स और रेपेचेज में ये स्पर्धाएं हुई
सिंगल स्कल डबल स्कल कॉक्सलेस पेयर कॉक्सलेस-04
राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय लेवल के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
5 दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बड़े खिलाड़ी राजधानी की बड़े तालाब में अपने जौहर दिखाएंगे। अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश पुलिस को सौंपी गई थी। इस प्रतियोगिता में खासतौर पर कयाकिंग, केनोइंग व रोईंग स्पर्धाएं हुई।
जिसमें केंद्रीय बलों सहित 22 राज्यों की पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों की टीमों के 557 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 123 महिला खिलाड़ी भी शामिल हुए। प्रतियोगिता में शामिल कयाकिंग, केनोइंग व रोइंग की अलग-अलग 27 स्पर्धाओं में दांव पर लगे 360 पदक और विजेता व उपविजेता की आधा दर्जन ट्राफियों पर कब्जा जमाने के लिए खिलाड़ी अपना दम-खम दिखाया।
देश भर से हिस्सा लेने आई टीमें
इस बार की अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी व एसएसबी इत्यादि केन्द्रीय बलों सहित मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू-कश्मीर,महाराष्ट्र, आसाम राइफल व आसाम पुलिस, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, उड़ीसा,मणिपुर व केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह की पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों की टीमें हिस्सा लेने आई।
MP की मेजबानी में 6वीं बार प्रतियोगिता
मध्यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में छठवीं बार अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। इससे पहले साल 2005, 2007, 2013, 2017 और 2019 में सफलतापूर्वक मध्यप्रदेश पुलिस यह प्रतियोगिता आयोजित कर चुकी है।
#भपल #म #पलस #वटर #सपरटस #परतयगत #क #समपन #रजयपल #बल #खल #स #चरतर #नरमण #क #सथ #जवन #क #महतवपरण #सबक #भ #मलत #ह #Bhopal #News
#भपल #म #पलस #वटर #सपरटस #परतयगत #क #समपन #रजयपल #बल #खल #स #चरतर #नरमण #क #सथ #जवन #क #महतवपरण #सबक #भ #मलत #ह #Bhopal #News
Source link