अशोका गार्डन स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़ी बीयर फैक्ट्री में युवक का शव मिला है। गुरुवार को एफएसएल टीम ने मौका मुआयना किया। यहां मृतक के फिंगर प्रिंट और दीवार पर चप्पल के निशान भी मिले हैं। अनुमान है कि युवक पचास फीट ऊंची दीवार पर चढ़ा, जर्जर दी
.
फैक्ट्री संचालक इंदर सिंह गोयल ने बुधवार को पुलिस को फैक्ट्री के भीतर एक युवक के दीवार के नीचे दबे होने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दीवार का मलबा हटाकर शव बाहर निकाला। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक की पहचान निखिल मीना पिता रमेश मीणा (30) निवासी अशोका गार्डन सुभाष कॉलोनी के रूप में हुई है।
लोहे की रॉड चुराने घुसा था
मृतक मंगलवार को फैक्ट्री में चोरी की नीयत से घुसा था। लोहे की रॉड निकालने के लिए करीब 50 फीट ऊंचाई पर चढ़ गया था। हादसे से पहले निखिल अकेला ही मौके पर आया था। जो फुटप्रिंट मौके से मिले हैं वो केवल एक ही शख्स के है।
#भपल #म #बद #पड़ #फकटर #म #मल #यवक #क #शव #लह #क #रड #चरन #बयर #फकटर #क #फट #ऊच #दवर #पर #चढ़ #गरनमलब #म #दबन #स #मत #Bhopal #News
#भपल #म #बद #पड़ #फकटर #म #मल #यवक #क #शव #लह #क #रड #चरन #बयर #फकटर #क #फट #ऊच #दवर #पर #चढ़ #गरनमलब #म #दबन #स #मत #Bhopal #News
Source link