0

भोपाल में बनेगा मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर: 2 मार्च को कोलार में 8 एकड़ जमीन पर होगा भूमिपूजन, सीएम यादव होंगे शामिल – Bhopal News

तैयारियों का जायजा लेते इस्कॉन मध्यप्रदेश के प्रभारी एवं जोनल सेक्रेटरी महामनदास प्रभुजी। समीप हैं इस्काॅन भोपाल बीवायसी के अध्यक्ष रसानंद दास प्रभु।

राजधानी भोपाल में इस्कॉन का सबसे बड़ा मंदिर बनने जा रहा है। इस्कॉन कोलार का भूमिपूजन 2 मार्च(रविवार) को होगा। मंदिर का निर्माण मानसरोवर डेंटल कॉलेज के पास स्थित 8 एकड़ हरे कृष्ण लैंड पर किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने आज मध्यप्रदेश के प्

.

इस्काॅन भोपाल बीवायसी के अध्यक्ष रसानंद दास प्रभु ने इस बारे में जानकारी दी। भूमिपूजन समारोह में वर्ल्ड वाइड इस्कॉन के प्रमुख और गवर्निंग बॉडी कमिश्नर (GBC) गुरुप्रसाद स्वामी महाराज पहली बार भोपाल आएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव विशेष रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालिनी राय और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भगवानदास सबनानी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ गौ-पूजन और इस्कॉन के संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद की आरती से किया जाएगा। इसके बाद भूमि को पवित्र करने व सभी देवी-देवताओं के आह्वान के साथ हवन-यज्ञ किया जाएगा। परमपूज्य गुरुप्रसाद स्वामी महाराज एवं महामनदास प्रभुजी अनंत शेष की स्थापना करेंगे। रसानंद प्रभु ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार पृथ्वी माता अनंत शेष के फन पर विराजमान हैं। अनंत शेष भगवान कृष्ण का गुणगान अपने अनंत मुखों से करते हैं। हम भी ऐसा मानते हैं कि मंदिर की ये भूमि भी अनंत शेष के फन पर है। अत: वे इस भूमि की सदा प्रकार से रक्षा करेंगे। हवन-यज्ञ के लिए मायापुर-वृंदावन और जगन्नाथपुरी से पुरोहित आएंगे।

पश्चिम बंगाल, दिल्ली और जबलपुर से आएंगे रसोइए

कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें लोग भगवान राधा गोविंद का महाप्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। इस भंडारे के लिए पश्चिम बंगाल, दिल्ली और जबलपुर से विशेष रसोइए बुलाए गए हैं। ये रसोइए विशेष प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाएंगे।

#भपल #म #बनग #मधयपरदश #क #सबस #बड #इसकन #मदर #मरच #क #कलर #म #एकड #जमन #पर #हग #भमपजन #सएम #यदव #हग #शमल #Bhopal #News
#भपल #म #बनग #मधयपरदश #क #सबस #बड #इसकन #मदर #मरच #क #कलर #म #एकड #जमन #पर #हग #भमपजन #सएम #यदव #हग #शमल #Bhopal #News

Source link