0

भोपाल में बस ने दो युवकों को रौंदा,मौत: एमपी नगर में पुष्प ट्रैवल्स की बस ने मारी टक्कर, बाइक सहित 10 मीटर तक घिसटते रहे युवक – Bhopal News

भोपाल के एमपी नगर जोन वन में शुक्रवार सुबह करीब 11.15 बजे बस ने बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बंपर को तोड़ कर बस के अंदर फंस गई। दोनों युवक बस के साथ करीब दस मीटर तक घिसटते रहे।

.

हादसे के बाद आरोपी चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

एसीपी अक्षय चौधरी ने बताया कि होटल आर्च मैनोर के करीब पुष्प ट्रैवल की बस ने सफेद रंग की अपाचे बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों ही युवकों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है।

मृतकों की पहचान की कोशिश कर रही पुलिस

जेब में मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। बस नंबर और ट्रैवल्स के नाम से आरोपी चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है।

मौके पर लगी भारी भीड़

हादसे के बाद मौके पर भाड़ी भीड़ एकत्र हो गई। दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों के शव क्षत-विक्षत हो गए। भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को बैरिकेडिंग कर एक तरफ की सड़क बंद करना पड़ी।

हादसे के समय खाली थी बस

एसीपी ने बताया कि हादसे के समय बस खाली थी। चालक की गिरफ्तारी के बाद ही साफ होगा कि बस कहां ले जा रहा था। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टर्निंग पर अधिक स्पीड में बस ने टर्न लिया, अचानक बाइक सवार दिखने से चालक बस पर काबू नहीं पा सका। जिसके बाद उसने बाइक सवार युवकों को चपेट में ले लिया। हादसे में मृतकों के अलावा एक अन्य भी घायल हुआ है।

#भपल #म #बस #न #द #यवक #क #रदमत #एमप #नगर #म #पषप #टरवलस #क #बस #न #मर #टककर #बइक #सहत #मटर #तक #घसटत #रह #यवक #Bhopal #News
#भपल #म #बस #न #द #यवक #क #रदमत #एमप #नगर #म #पषप #टरवलस #क #बस #न #मर #टककर #बइक #सहत #मटर #तक #घसटत #रह #यवक #Bhopal #News

Source link