ब्रह्माकुमारीज, ब्लेसिंग हाउस, सहस्त्रबाहु नगर सेवाकेंद्र में क्रिसमस का त्यौहार बड़े ही उल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सेवा केंद्र की प्रभारी बी.के. डॉ. रीना दीदी ने क्रिसमस के आध्यात्मिक रहस्य को साझा करते हुए कहा कि हमें दुआओं का खाता ज
.
कार्यक्रम के दौरान, बच्चों और भाई-बहनों ने सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में ‘जिंगल बेल’ गाने पर आकर्षक डांस किया। सेंटा क्लॉज के पिटारे से शांति, सुख, शक्ति, ज्ञान, प्रेम, आनंद और पवित्रता जैसे दिव्य गुणों के गिफ्ट निकले, जिससे पूरा वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भर गया। सेंटा क्लॉज ने सभी को टॉफी और ग्रीटिंग्स बांटे, और हर किसी से खुश रहने और खुशी बांटने का संकल्प लिया।
इस खुशनुमा अवसर पर उपस्थित सभी भाई-बहनों ने मिलकर केक काटा, जिससे वातावरण में और भी उल्लास बढ़ गया। सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में बच्चे और बड़े बेहद प्यारे लग रहे थे। क्रिसमस ट्री की सजावट और ‘जिंगल बेल’ पर डांस ने माहौल को और भी आनंदमय बना दिया।
कार्यक्रम के बाद सभी भाई-बहनों ने ब्रह्मा भोजन का आनंद लिया। इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में भाई-बहनें उपस्थित रहे और इस अद्भुत अवसर पर सामूहिक रूप से खुशी और शांति फैलाने का संकल्प लिया।
#भपल #म #बरहमकमरज #न #धमधम #स #मनय #करसमस #सट #कलज #न #बट #गफट #सभ #न #मलकर #लय #खश #फलन #क #सकलप #Bhopal #News
#भपल #म #बरहमकमरज #न #धमधम #स #मनय #करसमस #सट #कलज #न #बट #गफट #सभ #न #मलकर #लय #खश #फलन #क #सकलप #Bhopal #News
Source link