डॉ. रिचा पांडे के पिता विनोद चंद्र ने दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
भोपाल की महिला डॉक्टर का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। डॉक्टर का शव शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर पर मिला था। एक तरफ पुलिस मामले को सुसाइड मानकर जांच कर रही है। टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने
.
उन्होंने कहा कि बेटी को पति की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिल गई थी। वह इसका खुलासा करने वाली थी। इससे पहले ही उसे मार दिया गया। बेटी की मौत के बाद हमें दामाद की हकीकत पता चली है। अब लोग उसकी हरकतों की जानकारी दे रहे हैं। वह सरल स्वभाव की थी। पति को कभी रोकती-टोकती नहीं थी। पढ़िए…
पहले घटनाक्रम जान लीजिए
दामाद के क्लीनिक पर आते थे किन्नर डॉक्टर के पिता विनोद चंद्र पांडे ने कहा – दामाद कब आता, कब जाता, बेटी उससे ज्यादा मतलब नहीं रखती थी। इसके पीछे बेटी का एक ही मकसद था, परिवार में किसी प्रकार का कलेश न हो। लेकिन, दामाद के आचरण को लेकर उसे बड़ी जानकारी मिली थी। उसके क्लीनिक में अधिकांश किन्नर ही आते थे। दामाद अपने क्लीनिक में सेक्स रैकेट चलाता था इसलिए वह दूसरे पेशेंट से ज्यादा मतलब नहीं रखता था।

दामाद ने मुझसे बात की, बताए नुस्खे पिता विनोद चंद्र पांडे ने कहा कि आखिरी बार बेटी से मेरी गुरुवार की रात को 11:15 बजे बात हुई। तब मैने उसे पेट में दर्द की बात बताई। उसने मुझे एक दवा का नाम बताया और कहा कि इससे जल्द आराम मिल जाएगा। दामाद अभिजीत ने भी मुझसे उसी के फोन से बात की थी। उसने भी कुछ नुस्खे बताए थे।
इसके करीब एक घंटे बाद रिचा ने बेटे हिमांशु के मोबाइल फोन पर मैसेज किया। उसने केवल एक पिनकोड (पासवर्ड) सेंड किया था। तब बेटा इसे समझ नहीं सका। शुक्रवार को बेटी की मौत की सूचना मिली तब ध्यान दिया कि जिन नंबरों को सेंड किया गया, वह बेटी के मोबाइल का पासवर्ड है।

डॉक्टर रिचा के शव का शनिवार को हमीदिया हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम किया गया।
घर दिलाने के नाम पर मांगता था 3 करोड़ शनिवार को भोपाल के भदभदा विश्राम घाट में रिचा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस दौरान उसके साथी और रिश्तेदार मौजूद रहे। रिचा के पिता ने बताया कि दहेज में घर दिलाने के नाम पर दामाद तीन करोड़ रुपए की मांग भी करता था। मांग पूरी नहीं होने के कारण रिचा को परेशान करता था। अधिकांश देरी से घर लौटता था।
बिन बताए कई-कई दिनों के लिए गायब भी हो जाता था। शंका होने के बाद रिचा ने उसके संबंध में पड़ताल की, तब उसके संदिग्ध आचरण की चौंकाने वाली जानकारियां मिलीं। हालांकि, वह हमसे ज्यादा कुछ पति के संबंध में नहीं बताती थी। उसे लगता था कि बूढ़े मां-पिता को उसके कारण तनाव न हो।

सतना के रहने वाले डॉ. अभिजीत पांडे से डॉ. रिचा पांडे की शादी हुई थी
बिस्तर पर मिले इंजेक्शन रिचा पांडे की लाश के करीब ही बेडरूम में पुलिस को इंजेक्शन मिले हैं। एनेस्थीसिया के इंजेक्शन लेने के बाद पुलिस इसे सुसाइड का मामला मान रही है। पुलिस का कहना है कि नव विवाहिता की मौत से जुड़ा केस होने के कारण आगे की जांच एसीपी करेंगे। परिजनों के बयानों और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अंतिम संस्कार में ससुराल से कोई नहीं पहुंचा शनिवार दोपहर डॉक्टर रिचा का शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान रिचा के मायके पक्ष के लोगों के साथ बड़ी संख्या में डॉक्टर मौजूद थे। लेकिन उसके ससुराल से कोई नहीं आया। फोन पर भी किसी ने खबर नहीं ली। मौत की पुष्टि होते ही उसका पति अंडर ग्राउंड हो चुका है। हालांकि रिचा की मां रेनू पांडे ने बताया कि दामाद को तलाश कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

दिसंबर में थी लव मैरिज रिचा और अभिजीत ने चार महीने पहले लखनऊ में 4 दिसंबर को लव मैरिज की थी। हालांकि यह शादी दोनों ही परिवारों की सहमति से हुई थी। दहेज में सभी जरूरी दान दहेज दिया गया था। रिचा के पिता ने यहां तक कहा कि उन्हें दामाद के बीडीएस होने पर भी शंका है।
उन्हें शक है कि उसकी डिग्री फर्जी है, इसकी भी जांच होनी चाहिए। वह डेंटिस्ट क्लीनिक की आड़ में डर्मेटोलॉजिस्ट के तौर पर स्किन और हेयर सहित बॉडी के संवेदनशील अंगों का इलाज करने का काम करता था।
यह खबर भी पढ़ें…
भोपाल की डॉक्टर की मौत का राज खोलेगा मोबाइल

शुक्रवार सुबह 9:30 बजे डॉक्टर की बॉडी सबसे पहले उनके पति अभिजीत पांडे ने देखी थी।
भोपाल में डॉक्टर रिचा पांडे की मौत के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौत से करीब 9 घंटे पहले डॉक्टर अपने भाई को आखिरी मैसेज भेजा था, जिसमें उन्होंने अपने मोबाइल का पासवर्ड सेंड किया था। पूरी खबर यहां पढ़े…
#भपल #म #महल #डकटर #क #मत #पर #पत #क #दव #सकस #रकट #चलत #थ #दमद #बट #खलस #करत #उसस #पहल #मर #डल #Bhopal #News
#भपल #म #महल #डकटर #क #मत #पर #पत #क #दव #सकस #रकट #चलत #थ #दमद #बट #खलस #करत #उसस #पहल #मर #डल #Bhopal #News
Source link