0

भोपाल में यूनिसेफ के सहयोग से हुई कार्यशाला: सरकार की जन्म-मृत्यु पंजीयन के साथ मृत्यु की वजह तलाश कर सिस्टम सुधारने की कवायद – Bhopal News

यूनिसेफ की सोशल एवं बिहेवरल चेंज स्पेशलिस्ट जिमली बरुआ ने स्टॉप सेंटर की राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित किया।

प्रदेश में नवजात बच्चों और प्रसव के समय माताओं की मृत्यु के आंकड़े जुटाने के लिए राज्य सरकार नए सिरे से काम करेगी। सरकार उन कारणों की तलाश भी करना चाहती है कि आखिर किन वजहों से पैदा होने वाले बच्चे या जन्म देने वाली मां की मृत्यु हो गई है। उसे समय पर

.

इसी को लेकर राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में बुधवार को एक दिन की कार्यशाला यूनिसेफ के सहयोग से हुई। इस कार्यशाला में प्रमुख सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि मध्य प्रदेश सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम को मजबूत बनाने पर जोर देने की जरूरत है। इससे बाल केन्द्रित नीतियों को प्रभावी रूप से लागू करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रणाली सार्वभौमिक बाल संवेदनशील सामाजिक सुरक्षा के लिये एक बड़ा आधार है।

केन्द्र सरकार जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम के अनुसार देश के सभी जन्म और मृत्यु को पंजीकृत किया जाना अनिवार्य है। मध्यप्रदेश में जन्म और मृत्यु पंजीकरण सुनिश्चित करने के प्रयासों में नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) की कार्यप्रणाली को समझना आवश्यक है। कार्यशाला का उद्देश्य बाल संवेदनशील सामाजिक सुरक्षा के लिये सिविल रजिस्ट्रेशन की क्षमता को मजबूत करना है। कार्यशाला में यूनिसेफ की पूजा सिंह और पीयूष एंथनी वर्चुअली शामिल हुए।

कार्यशाला में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, जनजातीय वर्ग और महिला बाल विकास के अधिकारियों ने भागीदारी की। इस दौरान जन्म और मृत्यु पंजीकरण संशोधन नियम 2023 पर जनगणना विभाग द्वारा चर्चा की गई। आयुक्त योजना एवं सांख्यिकी विभाग ऋषि गर्ग, अध्यक्ष राज्य सांख्यिकी आयोग प्रवीण श्रीवास्तव, आयुक्त जनगणना भावना वालिम्बे, अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार सिविल रजिस्ट्रेशन आरजी मित्रा एवं उर्वशी कौशिक यूनिसेफ नई दिल्ली ने इस दौरान अपने विचार रखे। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अनुभवों पर भी चर्चा की गई।

#भपल #म #यनसफ #क #सहयग #स #हई #करयशल #सरकर #क #जनममतय #पजयन #क #सथ #मतय #क #वजह #तलश #कर #ससटम #सधरन #क #कवयद #Bhopal #News
#भपल #म #यनसफ #क #सहयग #स #हई #करयशल #सरकर #क #जनममतय #पजयन #क #सथ #मतय #क #वजह #तलश #कर #ससटम #सधरन #क #कवयद #Bhopal #News

Source link