0

भोपाल में राष्ट्रीय पर्यावरण संसद एवं बक्सवाहा सम्मान समारोह: 20 अक्टूबर को जल, जंगल और जमीन के लिए समर्पित एक अनूठा कार्यक्रम – Bhopal News

राजधानी भोपाल में 20 अक्टूबर(रविवार) को क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र सभागार, श्यामला हिल्स में ‘राष्ट्रीय पर्यावरण संसद एवं बक्सवाहा सम्मान समारोह’ का आयोजन होने जा रहा है। इस समारोह में देशभर के 200 पर्यावरणविद्, आईएएस-आईएफएस अधिकारी और अन्य गणमान्य हस्

.

विशेष अतिथि और विचारशील वक्ता

इस कार्यक्रम में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रमुख पर्यावरणविद् जादव पायेंग (असम), बाबूलाल दाहिया (मध्यप्रदेश), और डॉ. श्याम सुंदर पालीवाल (राजस्थान) अपने विचार साझा करेंगे। समारोह में शामिल होने वाले अन्य प्रमुख वक्ताओं में सुरेश जैन (IAS), डॉ. आर के पालीवाल (IRS), अरुण गुर्टू (IPS), और न्यायमूर्ति विमला जैन शामिल हैं।

पर्यावरण योद्धाओं का सम्मान

इस समारोह में 110 पर्यावरण योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही 40 युवा पर्यावरण आइकॉन अवॉर्ड भी दिए जाएंगे। विशेष रूप से वक्सवाहा आंदोलन में योगदान देने वाले 5 हस्तियों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें रमेश बंजारी (पर्यावरणविद् भोपाल), रमेश चंद्र गोयल (जल स्टार सिरसा हरियाणा), डॉ. धनेन्द्र कुमार नीम तुलसी भियान), डॉ. प्रोफेसर सदाचारी सिंह तोमर (पूर्व सहायक निदेशक एवं प्रमुख वैज्ञानिक), शैफुद्दीन शाजापुरवाला (भोपाल) को दिए जाएंगे। इसके साथ ही देशभर की 110 हस्तियों को पर्यावरण योद्धा सम्मान, 40 हस्तियों को नेशनल यूथ आईकॉन अवॉर्ड और मध्य प्रदेश समेत देशभर के पत्रकारों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को पर्यावरण सहभागिता सम्मान दिया जाएगा।

सकारात्मक बदलाव की दिशा में कदम

यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक मंच है, बल्कि यह उन प्रयासों को भी मान्यता देगा जो जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। सभी प्रतिभागियों के लिए एक पैदल मार्च का आयोजन सुबह 11:30 बजे यूथ हॉस्टल न्यू मार्केट से विज्ञान केंद्र तक किया जाएगा।

#भपल #म #रषटरय #परयवरण #ससद #एव #बकसवह #सममन #समरह #अकटबर #क #जल #जगल #और #जमन #क #लए #समरपत #एक #अनठ #करयकरम #Bhopal #News
#भपल #म #रषटरय #परयवरण #ससद #एव #बकसवह #सममन #समरह #अकटबर #क #जल #जगल #और #जमन #क #लए #समरपत #एक #अनठ #करयकरम #Bhopal #News

Source link